आइये आज हम आपको OPPO के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने बाले हैं। जिसकी लुक को देखकर आप भी दीवाने हो जायेंगे। इस फोन का नाम OPPO F27 Pro Plus है। इस फ़ोन की लुक बहुत जबरदस्त होने बाली है। और इस फ़ोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट होने बाली है जो आपके इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है।
अगर आप ऐसा ही फोन लेने की सोच रहे है तो ये फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी देने बाले है। इस फ़ोन में अनोखे फीचर्स है जिन्हे हम डिटेल्स से बताएंगे। बस आप ध्यान से आर्टिकल को पढ़ते जाइये।
OPPO F27 Pro Plus Display
इस फोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले होने वाला है औरइस डिस्प्ले का टाइप AMOLED होने बाला है। अब हम बात करते हैं इस डिस्प्ले के इमेज रेजोल्यूशन के बारे में तो यह 1080X2412 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का होने वाला है यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है
और इस डिस्प्ले में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और ग्लास विक्टस 2 का प्रयोग किया गया है इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की होने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए बेहतर है। इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 Hz की होने वाली है जो आपके फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करती है और इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 394 ppi की होने वाली है।
OPPO F27 Pro Plus Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 64 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 2 एंपियर का डेप्थ कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोलुशन 9000X7000 पिक्सल का होने वाला है
इसमें आपके लिए डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में इसमें डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , स्लो मोशन का फीचर और एक्स्ट्रा एचडी का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ एक कैमरा होने वाला है जो 8 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है इस कैमरा मैं आपके लिए फिक्स्ड फॉक्स का फीचर देखने के लिए मिलेगा। अगर हम इस कैमरा की फोटो क्वालिटी की बात करें तो हम आपको बता दें की इस कैमरा की फोटो क्वालिटी बहुत दमदार होने बाली है आप इस कैमरा से बहुत अच्छी अच्छी फोटो ले सकते है। आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
OPPO F27 Pro Plus Battery
इस फोन में 5000 mAh की बैटरी होने वाली है और इस बैटरी का टाइप Li – ion का होने वाला है इस फोन के साथ आपके लिए फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलने वाला है इस फोन के साथ आपके लिए 67 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 20 मिनट में 56 परसेंट तक चार्ज करने में सक्षम होता है और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
OPPO F27 Pro Plus Storage
आइये अब हम आपको OPPO F27 Pro Plus की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं इस फोन में रैम के रूप में आपके लिए एक विकल्प मिलने वाला है जिसमें रैम आपके लिए 8GB की मिलने वाली है और इस फोन की जो इंटरनल स्टोरेज होने वाली है जिसे हम रोम कहते हैं तो रोम के रूप में आपके लिए दो विकल्प मिलने वाले हैं
जिसमें से पहले विकल में 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है और दूसरे विकल में 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है यानी कि हम आपको बता दें कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो वेरिएंट आने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला है।
OPPO F27 Pro Plus Connectivity
आइये अब हम बात करते हैं इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में तो हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा ये 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं यानी कि आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं इसके अलावा इस फोन में वाईफाई , मोबाइल हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
OPPO F27 Pro Plus Price
अब हम बात करते हैं OPPO F27 Pro Plus की कीमत के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस फोन में दो वेरिएंट होने वाले हैं और दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है इसलिए इस फोन की जो शुरुआती कीमत है वह ₹28000 से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत ₹30000 तक हो सकती है।
OPPO F27 Pro Plus Features
Launch Date | 13 June 2024 |
Operating System | Android v14 |
Processor | Media Tek Dimensity 7050 |
Graphics | Mali – G68 MC4 |
Weight | 177 Grams |
Colours | Midnight Navy , Dusk Pink |
Water Resistant | Yes |
Dustproof | Yes |
Loudspeaker | Yes |
FM Radio | No |
Audio Jack | USB Type-C |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Fingerprint Type | Optical |
Proximity Sensor | Yes |
READ MORE : Vivo Best 5G Smartphone : बेहतरीन लुक और 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ सबसे सस्ता 5G फोन