टीवीएस कंपनी अपने यूजर्स के लिए हमेशा सस्ती औरअच्छी बाइक लॉन्च करती रहती है। ऐसे ही हाल ही में टीवीएस कंपनी ने TVS Radeon बाइक को लांच किया है। यह बाइक प्लैटिना से कम कीमत में आपको मिलने वाली है। और इस बाइक का माइलेज स्प्लेंडर से भी बेहतर होने वाला है। इस बाइक की लुक एकदम सिंपल होने वाली है। लेकिन यह बाइक बहुत ही आकर्षक दिखती है। इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया गया है। अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतर हो सकती है। आइये आज हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
TVS Radeon पॉवरफुल इंजन और स्प्लेंडर से माइलेज
इस बाइक में कंपनी की तरफ से 110 सीसी का फोर स्ट्रोक डूरालाइफ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7350 आरपीएम पर 8.19 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की पावर रखता है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक दिया गया है। जिससे आपको लंबा सफर करने में आसानी होती है।
इस बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। जिनका ट्रांसमिशन टाइम मैन्युअल होने वाला है। और इसमें वेट मल्टीपल क्लच दिया गया है। जिससे गियर बदलने में आसानी होती है। अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 73 किलोमीटर प्रति लीटर तक दिया गया है। यानी कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
TVS Radeon आधुनिक फीचर्स से लैस
TVS Radeon Bike में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल का फीचर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, पास स्विच का फीचर, एयर कूलिंग सिस्टम का फीचर और CBS ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर का फीचर, केरी हुक और पैसेंजर फुट्रेस्ट का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ साथ इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिग्नल लैंप बल्ब, डीआरएलएस और लो फ्यूल इंडिकेटर का फीचर भी मिलने वाला है।

TVS Radeon सस्ती कीमत और EMI प्लान
सस्ती कीमत
आइये अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बताने वाले हैं। उससे पहले हम आपको बता दें कि यह बाइक आपको चार वेरिएंट में मिलने वाली है। और इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,9680 रुपये होने वाली है। और इस बाइक के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 84,625 रुपये तक होने वाली है। यह बाइक आपको आठ कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाली है।
EMI प्लान
अगर आप TVS Radeon बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डाउन पेमेंट देना होगा और उसके बाद जो बकाया पैसा बचेगा उसका लोन करवाना होगा। अगर आप 25,000 रुपये का डाउन पेमेंट भर देते हैं। और उसके बाद बकाया पैसे का 36 महीने का लोन करवा लेते हैं। लोन पर आपको 8 से 11 परसेंट का ब्याज दर देना होगा। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर कम ज्यादा हो सकता है। उसके बाद आपको हर महीने 1937 रूपये के हिसाब से 36 महीने की लगातार EMI भरनी होगी।
READ MORE : Bullet को जमीन पर पछाड देगी TVS Apache RR 310 बाइक, मोबाइल एप्लीकेशन और नेविगेशन फीचर के साथ हुई लॉन्च।
1 thought on “Platina से कम कीमत और Splendour से ज्यादा माइलेज, TVS Radeon New Model 2025 सिम्पल लुक के साथ।”