आइये आज हम आपको Samsung Galaxy M34 5G के कुछ अनोखे फीचर्स के बारे में बताते है। 

इस फोन में 6.50 इंच का Super AMOLED टाइप का Full HD डिस्प्ले मिलता है। 

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा होने बाले है। जिसमे मैन कैमरा 50MP का है।

इस कैमरा में डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर देखने के लिए मिलेगा।

इस कैमरा से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है। 

इस फोन में आगे की तरफ 13MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

इसमें 6000 mAh की Li - ion टाइप की बैटरी दी गयी है। जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। 

इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी दिया जायेगा जो इस फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। 

इसमें 6GB , 8GB की रैम और इसके साथ 128GB , 256GB की स्टोरेज भी मिलने बाली है। 

यह फोन 5G को सपोर्ट करने बाला है और इसमें दो 5G सिम एक साथ चला सकते है क्युकी इसके दोनों सिम स्लॉट 5G होने बाले है।