आज के इस आर्टिकल में हम आपको मारुति कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara के बारे में बताने वाले हैं। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। और यह कार एक फैमिली कार होने वाली है। क्योंकि इस कार में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 49 से 61 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलने वाली है। जो बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देने बाली है।
इस कार में आपके लिए दो वेरिएंट मिलने वाले हैं। जिनकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। और सबसे खास बात यह है कि इस कार में आपके लिए 10 कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं जो सस्ती हो और अच्छी हो। तो यह कार आपके लिए बेहतर हो सकती है। आज हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। और यह कार भारतीय बाजार में बहुत जल्द लांच होने वाली है।
Maruti e Vitara बैटरी कैपेसिटी
अगर हम इस कार की बैटरी कैपेसिटी के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इस कार में दो बैटरी पैक मिलने वाले हैं। जिसमें पहला बैटरी पैक 49 kWh का होने वाला है और दूसरा बैटरी पैक 61 kWh का होने वाला है। यह बैटरी पैक 142 bhp से लेकर 172 bhp तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। और यह बैटरी पैक 189 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। अगर आप एक बार इस बैटरी को फुल चार्ज कर लेती है। तो यह कार 500 किलोमीटर का सफर आराम से तय कर सकती है।
Maruti e Vitara फीचर्स
अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रांसमिशन का फीचर, आगे पीछे वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक का फीचर, 7 एयरबैग, लेवल टू ADAS फीचर और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एलॉय व्हील्स का साइज 18 इंच और 19 इंच का होने वाला है। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm का दिया गया है। और इस कार का कर्ब वजन 1702 किलोग्राम का होने वाला है।
Maruti e Vitara कलर ऑप्शन
मारुती की इस कार में बेहतर तरीके के 10 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। जिनका नाम नीचे दिया गया है।
- Arctic White
- Opulent Red
- Splendid Silver With Bluish Black Roof
- Grandeur Grey
- Land Breeza Green With Bluish Black Roof
- Bluish Black
- Arctic White Pearl With Bluish Black Pearl
- Nexa Blue
- Splendid Silver
- Opulent Red With Bluish Black Roof
Maruti e Vitara कीमत और लांच डेट
अगर हम Maruti e Vitara Electric कार की कीमत के बारे में बात करें तो उससे पहले हम आपको बता दें कि इस कार में दो वेरिएंट दिए गए हैं। जिनकी कीमत अलग-अलग होने वाली है। अगर आप 49 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट लेते है तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपए होने वाली है। और अगर आप 61 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट लेते हैं। तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 22.50 लाख रुपए होने वाली है। बताया जाता है। कि यह कार भारतीय बाजार में 4 अप्रैल 2025 को लॉन्च हो सकती है।
READ MORE : Toyota Urban Cruiser Hyryder: कम कीमत में लॉन्च से मची सनसनी, धाकड इंजन और बढ़िया माइलेज के साथ।