120Hz की रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ Huawei Pura X स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें कीमत।

Huawei Pura X

Huawei Pura X Smartphone: चाइनीज मार्केट में Huawei कंपनी के स्मार्टफोन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए इस कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्माटफोन Huawei Pura X को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब उड़ती उड़ती खबर निकल कर आ रही है कि यह कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है।

इस स्मार्टफोन में 2500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है। जिससे धूप में भी आसानी से देख सकते हैं। और इसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जिससे यह फोन पानी की तरह स्मूथ चलने वाला है। आइये आज हम आपको इस आर्टिकल में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

Huawei Pura X Display

अगर हम इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन फोल्डेबल स्माटफोन होने वाला है। इसलिए इसमें दो डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.3 इंच की कलर ओलेड टाइप की मैन डिस्प्ले के साथ 3.5 इंच की LTPO2 ओलेड टाइप की दूसरी डिस्प्ले भी दी गई है। मैन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1320 * 2120 पिक्सल का होने वाला है।

और इस स्मार्टफोन में 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी भी दी गई है। इस फोन में 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 2500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है। इस ब्राइटनेस से आपको धूप में भी आसानी से देखने में आसानी होती है। दूसरी डिस्प्ले का रेज्योलूशन 980 * 980 पिक्सल का होने वाला है।

Huawei Pura X Camara

इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 एंपियर का वाइड एंगल, 8 एंपियर का टेली फोटो और 40 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में ऑटो फोकस, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, पैनोरमा और एचडीआर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कैमरा से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस फोन में 10.7 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

Huawei Pura X Battery

बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 4720 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 66 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है। इसलिए इसके साथ 40 वाट का वायरलेस चार्जर भी मिलने वाला है।

Huawei Pura X Storage

स्टोरेज के रूप में यह फोन 4 वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। जिसमें पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ, दूसरा वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ, तीसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ और चौथा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।

  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 16GB RAM + 1 TB Storage

Huawei Pura X Price

आइये अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि स्टोरेज के रूप में इस फोन में 4 वेरिएंट दिए गए हैं। और इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये से होने वाली है।

Huawei Pura X
Huawei Pura X

Huawei Pura X Specifications

ColoursRed , Green , Grey , White , Black
Design TypeFlip ( Fildable )
Fingerprint SensorYes ( Side )
Water ResistanceYes , IPX8
DustproofYes
ChipsetHiSilicon Kirin 9020
OSHarmonyOS v5.0
Fast Charger SupportYes Support
Wireless Charger SupportYes Supportable
Reverse Charge SupportYes Support , 5W
Memory Card supportNot Support

READ MORE : Maruti Alto K10 New Model 2025: मजदूर व्यक्ति भी चलाएगा AC कार, झक्कास लुक और दमदार इंजन के साथ।

PAVAN GURJAR

मेरा नाम पवन सिंह गुर्जर है। मैंने पढाई में B.sc Mathematics से की हुई है। मैं धौलपुर राजस्थान का रहने बाला हूं। मुझे बचपन से ही मोबाइल चलाने का बहुत शौक था। इसलिए मैं प्रत्येक नए मोबाइल की लॉन्चिंग की जानकारी रखता था। इसलिए मुझे मोबाइल न्यूज में बहुत रूचि आने लगी। इससे पहले मैं ऑटो और टेक केटेगरी पर कई सक्सेसफुल ब्लॉग बना चूका हूँ। उसके बाद मैंने इस वेबसाइट को चालू किया। मैं इस वेबसाइट का ओनर हूँ। और मोबाइल न्यूज की जानकारी मेरे द्वारा दी जाती है। मैं आशा करता हूँ। कि ये मोबाइल न्यूज की जानकारी आपको बहुत पसंद आएगी।

Leave a Comment