पोको कंपनी के स्मार्टफोन को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम आपको पोको कंपनी के POCO X7 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। जिसे पोको कंपनी ने 17 जनवरी 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और साथ में इसकी स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जिसकी वजह से यह फोन पानी की तरह स्मूथ चलने वाला है। अगर आप भी एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
POCO X7 Display
इस फोन में 6.67 इंच की अमोलेड टाइप की Curved डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1220 * 2712 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है। जिससे धूप में भी आसानी से देख सकते हैं। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का होने वाला है। और इसमें 440 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस 2 का उपयोग किया गया है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है।
POCO X7 Camara
इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा दिए गए हैं। जिसमें पहला 50 एंपियर का वाइड एंगल, दूसरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 एंपियर का माइक्रो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी दिया गया है। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा से आप 20X डिजिटल जूम भी कर सकते हैं। और इस कैमरा से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
POCO X7 Battery
इस फोन में 5500 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट टर्बो चार्जर भी दिया गया है। बताया जाता है कि अगर इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं। तो यह फोन 2 से 3 दिन तक आराम से चल सकता है।
POCO X7 Storage
स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट दिए गए हैं। जिसमें से पहला वेरिएंट 8GB की रैम + 128GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है। और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB की स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।
POCO X7 Processor
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। और इसकी परफॉर्मेंस एकदम बेहतरीन होने वाली है।
POCO X7 Price
इस फोन में स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट दिए गए हैं। और इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग दी गई है। अगर आप 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 18,999 रुपये होने वाली है। और अगर आप 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 20,999 रुपए तक होने वाली है।
- 8GB RAM + 128GB Storage – 18,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Storage – 20,999 रुपये

POCO X7 Specifications
Launch Date | 17 January 2025 ( Official ) |
Processor | MidiaTek Dimensity 7300 Ultra |
Operating System | Android V14 |
Water Resistance | Yes , IP66, IP68, IP69 |
Dustproof | Yes |
FingerPrint Sensor | Yes ( On Scren ) |
Light Sensor , Proximity Sensor | Yes , Available |
Audio Features | Dobly Atmos |
READ MORE : 6.88 इंच की डिस्प्ले और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO M7 स्मार्टफोन, मिलेगी 5160 mAh की बैटरी।