अगर आप प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करना चाहते है।
तो पहले आपको मथुरा के वृन्दावन में आना होगा।
क्योंकि प्रेमानंद महाराज जी रोजाना अपने निवास स्थान से
आश्रम पैदल चलकर जाते है। इसलिए आपको करीब 2:30 बजे सुबह
राधकेली कुंज के पास पहुँचना होगा। प्रेमानंद महाराज जी का आश्रम
इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा रोड पर भक्तिवेदनता हॉस्पिटल के
ठीक सामने है। इसलिए वह रोज अपने निवास स्थान से आश्रम पैदल
आते है उस समय आप प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन कर सकते है।
प्रेमानंद महाराज जी की रोजाना की यही दिनचर्या रहती है।