आइये आज हम आपको एक ऐसी बात बताने बाले हैं जिसे आप भी नहीं 

जानते होंगे। बागेश्वर धाम के बाबा श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के 

एक गहरे मित्र है जिनका नाम शेख मुबारक है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

अक्सर शेख मुबारक की तारीफ करते रहते है। बागेश्वर बाबा की 

आर्थिक स्थिति पहले ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि

बागेश्वर बाबा ने अपनी बहन की शादी की थी तब सभी दोस्तों ने

उनकी आर्थिक मदद की। जिसमे से शेख मुबारक ने भी

20000 रुपये दिए थे। बागेश्वर बाबा आज भी इस मदद को 

कभी नहीं भूलते है। अक्सर अपनी कहानी बताते रहते है।