जब कांवड यात्रा चल रही थी तब कोर्ट ने आदेश दिया था कि

अपनी दुकानों पर अपने नाम की नेमप्लेट होनी चाहिए। इस पर 

बागेश्वर बाबा ने कहा कि ये बात सही है। ताकि कांवड

यात्रियों को और बाकी लोगों को शुद्ध खाना खाने को मिले।

क्योंकि कुछ छोटे छोटे वीडियो में दिखाया गया है

कि कुछ लोग खाने में मूत्र डाल रहे हैं और गन्दी गन्दी 

हरकतें कर रहे है। इसलिए ऐसे लोगो पर कडी करवाई 

होनी चाहिए। जब राम का खाते हैं तो राम का गाते क्यों नहीं।

इस प्रकार बागेश्वर बाबा ने अपनी आपत्ति जताई।