आइये आज हम आपको श्री प्रेमानंद महाराज जी के
अनमोल वचन के बारे में बताएंगे। श्री प्रेमानंद महाराज जी
रोजाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनमोल वचन के
साथ पोस्ट पब्लिश करते हैं। आज महाराज जी ने एक
अनमोल वचन दिया है। जिसमे महाराज जी ने कहा है कि
अपनी कमजोरी किसी को भी मत बताओ बल्कि
इस कमजोरी को भजन करके भस्म कर दो।
श्री प्रेमानंद महाराज जी ने कितना सुन्दर वचन कहा है।
ये वचन अच्छा लगे तो जिंदगी में जरूर अपनाना।
READ FULL ARTICLE