श्री प्रेमानंद महाराज जी ने  बताया है की अगर आप रोजाना 

भगवान का नाम जप करते है। तो आपके पास कोई भी भूत ,

प्रेत नहीं आएगा। या फिर अगर कोई भी आपके ऊपर 

बुरी शक्ति का टोटका करवाता है तो उसका भी आपके ऊपर 

कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। बस आप भगवान का नाम

जप करते रहना है। क्योंकि भगवान् के नाम से ही

बुरी शक्तियाँ को डर लगता है। जँहा पर भगवान का नाम 

जप हो रहा होगा। उस जगह पर बुरी शक्ति नहीं आएगी। 

इसलिए हमेशा भगवान कानाम जप करते रहना चाहिए।