हार्दिक पांडेय और नताशा ने 2020 में शादी कर ली थी।
कुछ साल के बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांडेय ने
एक दूसरे को तलाक देने का ऑफिसियल बयान जारी किया।
इसके बाद नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से
पांडेय सरनेम को हटा दिया। फिर तलाक के बाद नताशा
अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश सर्बिया चली गयी थी।
सर्बिया जाने के बाद नताशा ने अपनी फैमिली के साथ
थोडा सा समय बिताया। इस तलाक के बीच में हार्दिक पांडेय
बहुत लाचार और बहुत परेशान दिखाई देने लगे थे।
READ THIS ARTICLE