हार्दिक पांडेय और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक 

दोनों ने जुलाई 2024 में एक ऑफिशल बयान 

जारी किया है। जिसमे दोनों ने कहा था कि हम दोनों 

चार साल  रहने के बाद एक दूसरे से तलाक लेना 

चाहते है। और अपने बेटे की जिम्मेदारी दोनों साथ 

मिलकर करेंगे। इसलिए अब नताशा स्टेनकोविक और 

हार्दिक पांडेय दुबारा से मिले। जिसमे हार्दिक पांडेय 

अपने बेटे को बहुत प्यार करते हुए दिखाई दे रहे है। 

और साथ में हार्दिक पांडेय इमोशनल भी नजर आये।