वासु भगनानी ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में 

NETFLIX के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराइ है। और कहा है 

कि NETFLIX ने उनकी तीन फिल्मो को हीरो नंबर 1 , 

मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां के अधिकारों को 

लेकर उनके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद 

फिर मुंबई पुलिस की EOW की टीम जाँच करने में 

लगी हुई है। लेकिन NETFLIX ने इस आरोप को खारिज 

कर दिया है और कहा है कि ये आरोप झूठें है। अभी 

EOW की टीम इस मामले की जाँच करने में लगी हुई है।