कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज जी को एक
अनजान शख्श के द्वारा जान से मारने की धमकी
मिली है। जिसमे वृन्दावन कोतवाली थाने में इस
अनजान शख्श के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है
और पुलिस मामले की छानवीन करने जुटी हुई है।
महाराज जी को जान से मारने की और आश्रम को
उड़ाने की धमकी का पत्र मिला है। अनिरुद्धाचार्य
महाराज जी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
महाराज जी को ऐसी धमकियाँ पूर्व में भी मिल चुकी हैं।
READ THIS ARTICLE