आइये अब हम आपको वीवो के एक बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है इस फोन का नाम Vivo X100S 5G होने वाला है और इस फोन में आपके लिए 120 Hz की रिफ्रेश रेट आने वाली है जो आपके फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है अब हम बात करते हैं
इसकी वीडियो क्वालिटी के बारे में तो हम आपको बता दें कि इससे आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस फोन में आपके लिए बहुत सारे नए-नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं आज के हम इस आर्टिकल में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। कृपया आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते जाइए।
Vivo X100S 5G Display
इस फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले होने वाली है और इस डिस्प्ले का टाइप अमोलेड होने वाला है इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1260 * 2800 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्पले होने वाली है।
इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशों 20:9 का होने वाला है और इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 453 ppi की होने वाली है इस डिस्प्ले में 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस होने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए बेहतर है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 और एचडीआर 10 प्लस दोनों को सपोर्ट करने वाली है और इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz की होने वाली है जो आपके फोन को ही स्मूथ चलाने में मदद करती है।
Vivo X100S 5G Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 50 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस फोन में जो तीसरा कैमरा दिया गया है वह 64 एंपियर का पेरिस्कोप कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपके लिएऑटो फोकस लेजर ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा।
इस कैमरा का इमेज रेजोलुशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है इस कैमरा में फीचर्स के रूप में डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिक्टेशन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी दिया गया है। आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ एक कैमरा होने वाला है जो 32 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है। आइये अब हम बात करते हैं इस कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में तो हम आपको बता दें कि आप इस कैमरा से फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Vivo X100S 5G Storage
इस फोन में रैम के रूप में आपके लिए दो विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें से पहले विकल्प में 12GB की रैम मिलने वाली है और दूसरे विकल्प में 16GB की राम मिलने वाली है। आइये अब हम बात करते हैं इस फोन में इंटरनल स्टोरेज के रूप में आपके लिए तीन विकल्प मिलने वाले हैं
जिसमें से पहले विकल्प में 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है और दूसरे विकल्प में 512GB की स्टोरेज मिलने वाली है और इसका जो तीसरा विकल्प होने वाला है उसमें एक टेराबाइट की स्टोरेज मिलने वाली है यानी कि हम आपको बता दें कि यह फोन स्टोरेज के रूप में चार वेरिएंट में मिलने वाला है। जिसमें से पहले वेरिएंट 12GB रेम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है और दूसरा वेरिएंट 16GB रेम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है
और जो इस फोन का जो तीसरा वेरिएंट है वह 16GB रेम प्लस 512GB स्टोरेज के साथ आने वाला है और इस फोन का जो चौथा वेरिएंट होने वाला है वह 16GB रेम प्लस 1TB स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाला है।
Vivo X100S 5G Battery
इस फोन में 5100 mAh की बैटरी होने वाली है और इस बैटरी का टाइप Li – ion का होने वाला है इस फोन के साथ आपके लिए 100 वाट का फास्ट फ्लैश चार्ज भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 11 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है और इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Vivo X100S 5G Price
आइये अब हम आपको Vivo X100S 5G की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में 4 वेरिएंट आने वाली है इसलिए इस फोन की कीमत अलग-अलग होने वाली है लेकिन हम आपको बता दें कि इस फोन की जो शुरुआती कीमत है वह ₹47000 से शुरू हो सकती है।
Vivo X100S 5G Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट दिए गए हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं इसके अलावा इस फोन में आपके लिए वाईफाई का फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Vivo X100S 5G Features
Processor | MediaTek Dimensity 9300 Plus |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Immortalis – G720 MC12 |
Weight | 203 Grams |
Water Resistant | Yes |
Dustproof | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
FM Radio | No |
Note : हम आपको बता दें कि अभी इस फोन की इंडिया में ऑफिशल रूप से कोई घोषणा नहीं है। इस फोन के बारे में सोशल मीडिया पर न्यूज़ बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसलिए हमने भी आपको अनुमानित तरीके से इसकी जानकारी दे दी। अगर जैसे ही भविष्य में इसकी कोई ऑफिशल जानकारी उपलब्ध होगी। हम आपको दूसरे आर्टिकल में तुरंत सूचना देंगे। ये जानकारी ग्लोबल मार्केट के आधार पर और सोशल मीडिया के अनुसार दी गयी है।