Samsung Galaxy S24 FE : सैमसंग ने लॉन्च कर दिया नए फीचर्स और ट्रिपल कैमरा के साथ नया 5G स्मार्टफोन।

Samsung Galaxy S24 FE

आज हम आपको Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो सैमसंग ने ऑफिशियल रूप से 27 सितंबर 2024 को लांच किया है। इस फोन में आपके लिए नए-नए फीचर्स आने वाले हैं और इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें आपको 4700 mAh की बैटरी मिलने वाली है। जिसको चार्ज करने के लिए 25 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जायेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Samsung Galaxy S24 FE Display

इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 70 इंच की डायनेमिक अमोलेड 2X टाइप का डिस्प्ले मिलने वाला है इस डिस्प्ले का इमेज रेजोलुशन 1080 * 2340 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 385 ppi की होने वाली है इस डिस्प्ले में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस प्लस का उपयोग किया गया है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है

इस डिस्प्ले में आपको 1900 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। इस डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट होने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करती है और इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशों 19.5:9 का होने वाला है

Samsung Galaxy S24 FE Camara

Back Camara

इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले है। जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 12 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस फोन में तीसरा कैमरा 8 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है इसमें आपको ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है।

इस कैमरा में आपके लिए डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि आप इस कैमरा से 8K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में स्लो मोशन का फीचर आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Samsung Galaxy S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE

Front Camara

इस फोन में आगे की तरफ 10 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जिसकी कैमरा क्वालिटी बेहतरीन होने वाली है अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 FE Storage

स्टोरेज के रूप में आपको इस फोन में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है।

8GB RAM + 128GB Storage

8GB RAM + 256GB Storage

Samsung Galaxy S24 FE Battery

इस फोन में आपके लिए 4700 mAh की दमदार बैकअप बाली बैटरी मिलने वाली है। जिसका टाइप Li – ion का होने वाला है और इस फोन के साथ आपके लिए एक वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन के साथ आपको 25 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।

Samsung Galaxy S24 FE Price

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में दो वेरिएंट होने वाले हैं और दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है तो इस फोन की कीमत 59999 रुपये से शुरू होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 65999 रुपये होने वाली है।

Samsung Galaxy S24 FE Connectivity

अब हम बात करते हैं Samsung Galaxy S24 FE की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में तो हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाली है। इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं इसके अलावा इसमें वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Samsung Galaxy S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE

Samsung Galaxy S24 FE Features

Processor – इस फोन में आपके लिए Samsung Exynos 2400e का प्रोसेसर मिलने वाला है जो Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर है इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस तगड़ी होने वाली है।

Colours – Blue , Yellow , Graphite , Mint And Gray

Launch Date27 September 2024
GraphicsXclipse 940
Weight213 Grams
Water ResistantYes
DustproofYes
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDolby Atmos
Fingerprint SensorYes ( On screen )
Audio JackUSB Type – C
Light SensorYes

READ MORE : Oppo A3X 5G : सिर्फ 8999 रुपये की कीमत में ओप्पो ने लॉन्च कर दिया 5100 mAh की बैटरी के साथ नया 5G स्मार्टफोन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment