Oh My God सैमसंग ने Samsung Galaxy M05 को सिर्फ 6499 रुपये की कीमत में। सैमसंग ने बहुत ही तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत बहुत ही कम होने वाली है और इस फोन में आपके सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। और इसमें आपको डॉल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। 5000 mAh की बैटरी बैकअप मिलने वाला है और इसको चार्ज करने के लिए 25 वाट का फास्ट चार्जिंग भी आपको मिलने वाला है
अगर आप भी इतना सस्ता और अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है सैमसंग ने इस फोन को ऑफिशियल तरीके से 12 सितंबर 2024 को लांच कर दिया है आज हम आपको इस आर्टिकल में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Samsung Galaxy M05 Display
इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 70 इंच का पीएलएस एलसीडी टाइप का डिस्प्ले मिलने वाला है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 720 *1600 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है इसकी पिक्सल डेंसिटी 262 ppi की होने वाली है। और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले होने वाली है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशों 20 अनुपात 9 का होने वाला है।
Samsung Galaxy M05 Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ दो कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 2 एंपियर का डेप्थ कैमरा होने वाला है इस कैमरा में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है इस कैमरा में 10X डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। अब बात करते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आप इस कैमरा से फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ 8 एंपियर का प्राइमरी कैमरा होने वाला है। अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो आप इस कैमरा से एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M05 Storage
अब हम बात करते हैं इसकी स्टोरेज के बारे में तो इस फोन में आपके लिए 4GB की रेम प्लस 64GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
4GB RAM + 64GB Storage
Samsung Galaxy M05 Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है इस बैटरी का टाइप Li – ion का होने वाला है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 25 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। और इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Samsung Galaxy M05 Price
हम आपको बता दें कि इस फोन की प्राइस बहुत ही कम होने वाली है यानी कि यह फोन बहुत ही सस्ता और अच्छी क्वालिटी का होने वाला है इस फोन की कीमत ₹6499 से शुरू होने वाली है।
Samsung Galaxy M05 Connectivity
अब हम आपको इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में बताते हैं यह फोन 4G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं दोनों सिम स्लॉट 4G को सपोर्ट करने वाले हैं और इसके अलावा इस फोन में वाईफाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Samsung Galaxy M05 Features
Processor – इस फोन में आपके लिए MediaTek Helio G 85 का प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड v14 पर आधारित है। और इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी अच्छी होने वाली है।
Colours – इस फोन में आपके लिए Mint Green कलर का ऑप्शन मिलने वाला है
Launch Date | 12 September 2024 |
Processor | MediaTek Dimensity G85 |
Graphics | Mali – G52 MC2 |
Weight | 195 Grams |
Loudspeaker | Yes |
Audio Jack | 3.5 mm |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
Light Sensor | Yes |
Proximity Sensor | Yes |
5G Supported | Not Supported |
Expendable Memory | Yes UP To 1TB |
READ MORE : Samsung Galaxy S24 FE : सैमसंग ने लॉन्च कर दिया नए फीचर्स और ट्रिपल कैमरा के साथ नया 5G स्मार्टफोन।