Samsung Galaxy Z Fold 6 : क्या है इस फोन में इतना खास जिससे लोग इस फोन को इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6

अब हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में इसमें ऐसा क्या खास है जिससे लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं और लोग इसको ज्यादा खरीद रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में आपके लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। और 7.6 इंच का डायनेमिक अमोलेड 2X का डिस्प्ले मिलने वाला है। और आप इस कैमरा से 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इस फोन में बहुत सारे नए-नए फीचर होने बाले हैं। जिनका आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं अगर आप भी यह फोन भविष्य में लेने की सोच रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए भी बेहतर हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display

इस फोन में आपके लिए 7.6 इंच का डायनेमिक अमोलेड 2X का डिस्प्ले मिलने वाला है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1856 * 2160 पिक्सल का होने वाला है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 375 ppi की होने वाली है और यह डिसप्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में आपके लिए 2600 निट्स की पिक ब्राइटनेस होने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए बेहतर है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10+ को सपोर्ट करने वाली है इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camara

Back Camara

इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 12 एंपियर का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने वाला है इस फोन का जो तीसरा कैमरा है वह 10 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है।

हम आपको बता दें कि इस कैमरा में डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी दिया गया है। अब हम बात करते हैं इस कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में तो आप इस कैमरा से 8K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , स्लो मोशन का फीचर , पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर और वीडियो प्रो मोड का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।

Front Camara

इस फोन में आपके लिए आगे की तरफ दो कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 10 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 4 एंपियर का बायड एंगल कैमरा होने वाला है इस कैमरा मैं आपके लिए फिक्स्ड फोकस का फीचर देखने के लिए मिलेगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Storage

स्टोरेज के रूप में इस फोन में आपके लिए तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और इस फोन में जो तीसरा वेरिएंट होने वाला है वह 12GB राम प्लस एक टेराबाइट की स्टोरेज के साथ होने वाला है।
12GB RAM + 256GB Storage
12GB RAM + 512GB Storage
12GB RAM + 1 TB

Samsung Galaxy Z Fold 6 Battery

इस फोन में आपके लिए 4400 mAh की बैटरी मिलने वाली है और इस फोन के साथ आपके लिए वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन के साथ आपके लिए 25 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price

अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में तीन वेरिएंट होने वाले हैं और इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है इस फोन की जो शुरुआती कीमत 139999 रुपये से शुरू होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 200999 रुपए तक होने वाली है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Connectivity

यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Features

Processor – इस फोन में आपके लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Colours – Pink , White , Silver Shadow , Navy , Crafted Black

Launch date10 July 2024
GraphicsAdreno 750
Weight239 Grams
Water ResistantYes
Dust ProofYes
Form FactorFoldable Touch
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Fingerprint SensorYes ( Side )
Light SensorYes

READ MORE : Samsung Galaxy M05 : Oh My God सिर्फ 6499 रुपये में सैमसंग ने लॉन्च कर दिया, ये धांसू स्मार्टफोन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment