आइये अब हम आपको Vivo x100 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है और इसको चार्ज करने के लिए 120 वाट का फ्लैश फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। इस फोन में बहुत सारे नए-नए फीचर्स होने वाले हैं। और इसमें आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Vivo x100 5G Display
इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 78 इंच की अमोलेड टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 2800 * 1260 पिक्सल का होने वाला है इस डिस्प्ले का स्क्रीन रेशियो 20:9 का होने वाला है। हम आपको बता दें कि इस डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलती है। और यह डिस्प्ले एचडीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करती है।
Vivo x100 5G Camara
Back Camara
इस फोन में आपके पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलने वाले हैं। जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 64 एंपियर का पेरिस्कोप टेलीफोटो फोटो कैमरा होने वाला है और इस फोन का जो तीसरा कैमरा होने वाला है वह 50 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपके लिए रियर फ्लैश और ऑटो फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा।
इस कैमरा से आप 3X ऑप्टिकल जूम और 100X तक डिजिटल जूम भी कर सकते हैं। इस कैमरा के फीचर्स के रूप में नाइट सीन , पोट्रेट , फोटो , वीडियो , माइक्रो मूवी , हाई पिक्सल , पैनोरमा , अल्ट्रा क्लियर डॉक्यूमेंट , स्लो मोशन , टाइम लैप्स फोटोग्राफी , टाइम स्लो गेट , सुपर मून जैसे फीचर्स आपको देखने के लिए मिलेंगे। हम आपको बता दे कि आप इस कैमरा से 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ आपको 32 एंपियर काअल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए नाइट सीन , पोट्रेट , फोटो , वीडियो , माइक्रो मूवी , मल्टी कैमरा , डायनेमिक फोटो , मूवी पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे और आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Vivo x100 5G Storage
इस फोन में आपके लिए स्टोरेज के रूप में चार वेरिएंट मिलने वाले जिसमें से पहले वेरिएंट 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 16GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरा वेरिएंट 16GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज के साथ होने वाला है और इस फोन का जो टॉप मॉडल होने वाला है वह 16GB रेम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ होने वाला है।
12GB RAM + 256GB Storage
16GB RAM + 256GB Storage
16GB RAM + 512GB Storage
16GB RAM + 1 TB Storage
Vivo x100 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की लिथियम टाइप की बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 120 वॉट का फास्ट फ्लैश चार्जर भी दिया जाएगा जो इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने में आपकी मदद करेगा। इसमें आपको ओटीजी रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। और बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
Vivo x100 5G Price
अब हम आपको Vivo x100 5G की कीमत के बारे में बताते हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में 4 वेरिएंट होने वाले हैं इसलिए इस फोन की कीमत अलग-अलग होने वाली है इस फोन की कीमत ₹63999 से शुरू हो सकती है और 69999 रुपए तक होने वाली है।
Vivo x100 5G Connectivity
हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसके अलावा इस फोन में ब्लूटूथ फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , वाईफाई का फीचर और एनएफसी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएंगे। इसके अलावा यह फोन ओटीजी को सपोर्ट करता है और इसमें आपको क्लाउड सर्विस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Vivo x100 5G Features
Processor
CPU Model | Dimensity 9300 |
GPU | Immortalis-G720 |
CPU Bits | 64-bit |
CPU Process | 4nm |
Number of CPU cores | Octa-core processor |
इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 का प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड भी 14 पर आधारित होने वाला है।
Physical specifications
Height | 164.05mm |
Width | 75.19mm |
Weight | 202 Grams |
Colour | Sunset Orange Star Trail Blue White Moonlight Night Black |
Thickness | 8.74mm |
Music and Sound
Music Player | AAC, WAV, M4A, MP3, MIDI, OGG, APE, FLAC |
MP3 Ringtones | support |
recording | support |
Sensor
Fingerprint recognition | Screen fingerprint |
Facial Recognition | Yes |
Accelerometer | Yes |
Ambient light sensor | Yes |
Proximity Sensor | Yes |
READ MORE : OnePlus 12R 5G : गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी 4k वीडियो क्वालिटी और साथ में 5000 mAh की बैटरी।