हम आपको बताने वाले हैं कि ओप्पो ने अपना Oppo Foldable New Smartphone निकाल दिया है इस फोन का नाम Oppo Find N3 होने वाला है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस फोन में आपके लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है और 4805 एम की बैटरी मिलने वाली है जिसके साथ 67 वाट का सुपर फ्लैश फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। तो आइये आज के इस आर्टिकल में Oppo Foldable New Smartphone के बारे में जान लीजिए। इसमें बहुत सारे नए-नए फीचर्स होने वाले हैं और इसकी लुक बहुत ही जबरदस्त होने वाली है।
Oppo Find N3 Display
इस फोन में आपके लिए 7 पॉइंट 82 इंच की ओलेड टाइप की मैन डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका इमेज रेजोल्यूशन 2268 * 2440 पिक्सल होने वाला है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की आने वाली है यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और इस फोन में आपको 6 पॉइंट 31 इंच की ओलेड टाइप की कवर डिस्प्ले मिलने वाली है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1116 * 2484 पिक्सल का होने वाला है और इस डिस्प्ले में भी आपके लिए 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जो इस फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करती है।
Oppo Foldable New Smartphone Design
Height | 153.4 mm |
width | Folded – 73.3 mm Unfolded – 143.1 mm |
Weight | 245 g (glass version) 239 g (leather version) |
Thick | Unfolded – 5.80 mm (camera side) , 5.90 mm (external screen side) Folded – 11.70 mm (glass version) , 11.90 mm (leather version) |
Colours | Chibi Danxia , Submersible Black , Logbook Gold , Green |
Oppo Find N3 Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें से पहला कैमरा 48 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 48 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है और इस फोन में जो तीसरा कैमरा है वह 64 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है इस फोन में आपको ऑटो फोकस और डॉल कलर एलइडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8000 * ₹6000 पिक्सल का होने वाला है
और आप इस कैमरा से 3X ऑप्टिकल जूम , 6x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम और 120X डिजिटल जूम तक का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस फोन में आपके लिए डिजिटल जूम , ऑटो फ्लैश , फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अब हम बात करते हैं इस फोन की वीडियो क्वालिटी के बारे में तो आप इस फोन से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर और स्लो मोशन का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
Oppo Foldable New Smartphone में आगे की तरफ आपको दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 20 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 32 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है। इस कैमरा मैं आपके लिए फोटो , वीडियो , पोर्ट्रेट , नाइट सीन , पैनोरमा , मल्टी सीन रिकॉर्डिंग और टाइमलेस फोटोग्राफी जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाएंगे। और आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Oppo Find N3 Storage
स्टोरेज के रूप में आपको इस फोन में दो वेरिएंट मिलने वाले जिसमें से पहले वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ होने वाला है। इस फोन में आपके लिए ओटीजी डाटा ट्रांसफर का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा और इस फोन में आपके लिए एक्सपेंडेबल स्टोरेज का फीचर नहीं मिलेगा।
Oppo Find N3 Battery
Oppo Foldable New Smartphone में आपके लिए 4805 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसका टाइप Li – Polymer का होने वाला है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67 वाट का सुपर फ्लैश फर्स्ट चार्ज भी दिया गया है बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 10 मिनट में 35% तक चार्ज कर सकता है।
Oppo Find N3 Price
आई अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में दो वेरिएंट होने वाली है और इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है तो हम आपको बता दें कि फोन की शुरुआती कीमत 145999 रुपये से शुरू हो सकती है।
Oppo Find N3 Cannectivity
Oppo Foldable New Smartphone 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम का फीचर दिया गया है और इसमें आप नैनो सिम का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में दोनों सिम स्लॉट 5G होने वाले हैं। और इसके अलावा इसमें वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए जाएगा।
Oppo Foldable New Smartphone Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Operating System | Android v13 |
Graphics | Adreno 740 |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Features | Dolby Atmos |
Expendable Memory | No |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
Light Sensor | Yes |
Proximity Sensor | Yes |
Note – हम आपको बता दें कि अभी इस फोन की इंडिया में ऑफिशल रूप से कोई घोषणा नहीं है। इस फोन के बारे में सोशल मीडिया पर न्यूज़ बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसलिए हमने भी आपको अनुमानित तरीके से इसकी जानकारी दे दी। अगर जैसे ही भविष्य में इसकी कोई ऑफिशल जानकारी उपलब्ध होगी। हम आपको दूसरे आर्टिकल में तुरंत सूचना देंगे। ये जानकारी ग्लोबल मार्केट के आधार पर और सोशल मीडिया के अनुसार दी गयी है।
READ MORE : Vivo X100 5G : 5000 mAh की बैटरी बाला वीवो का गुड लुकिंग नया स्मार्टफोन मिलेगा 120 वाट चार्जर के साथ।