अब हम आपको रियलमी के Realme P1 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ 14599 में आपको मिलने वाला है यह एक 5G स्मार्टफोन होने वाला है और इससे आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपके लिए डॉल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। और 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Realme P1 5G Display
इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 67 इंच का अमोलेड टाइप का डिस्प्ले मिलने वाला है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1080 * 2400 पिक्सल का होने वाला है। जो फुल एचडी प्लस है इसका आस्पेक्ट रेशियों 20:9 का है इसमें आपके लिए 395 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और इस डिस्प्ले में आपके लिए 600 निट्स की ब्राइटनेस और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेसमिलने बाली है। इसके आलावा इसमें आपके लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जो इस फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करेगी।
Realme P1 5G Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 2 एंपियर का मोनो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा मेंआपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8160 * 6144 पिक्सल का होने वाला है।
इस कैमरा में आपके लिए 20X डिजिटल जूम , ऑटो फ्लैश , फेस डिटेक्शन , फिल्टर्स और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर और स्लो मोशन का फीचर ही देखने के लिए मिलेगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए स्क्रीन फ्लैश और फिक्स्ड फोकस का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा। इसके आलावा इस कैमरा से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Realme P1 5G Storage
इस फोन में आपके लिए स्टोरेज के रूप में तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 6GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। और इस फोन का तीसरा वेरिएंट 8GB रैम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाला है।
6GB RAM + 128GB Storage
8GB RAM + 128GB Storage
8GB RAM + 256GB Storage
Realme P1 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की धांसू बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 27 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज कर सकता है और इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Realme P1 5G Price
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं इसलिए इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14599 रुपये से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 17999 रुपए तक होने बाली है।
Realme P1 5G Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं। इसके अलावा इस फोन में आपके लिए वाईफाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Realme P1 5G Specifications
Processor
इस फोन में आपके लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है। जो एंड्राइड v14 पर आधारित होने वाला है। इसकी परफॉर्मेंस दमदार होने वाली है।
Features
Launch Date | 15 April 2024 ( Official ) |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Mali – G68 MC4 |
Weight | 188 Grams |
Colours | Peacock Green Phoenix Red |
Waterproof | Yes , Splash Proof |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Light Sensor | Yes |
READ MORE : Oppo Foldable New Smartphone : ओप्पो ने निकाल दिया अपना फोल्डेबल नया स्मार्टफोन, जाने क्या हैं इसमें फीचर्स।