Realme Narzo 70 Pro : इस स्मार्टफोन की लुक को देखकर सब हुए दीवाने मिलेगा ट्रिपल कैमरा सैटअप के साथ।

Realme Narzo 70 Pro

आइये अब हम आपको Realme Narzo 70 Pro स्माटफोन के बारे में बताने वाले हैं। इसमें आपके लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है और इस फोन की लुक इतनी बेहतरीन होने वाली है कि यह फोन सब लोगों को दीवाना कर चुका है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है और इसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। और इसमें 6 पॉइंट 67 इंच का अमोलेड टाइप का डिस्प्ले भी मिलने वाला है।

Realme Narzo 70 Pro Display

इस डिस्प्ले में इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 67 इंच का अमोलेड टाइप का डिस्प्ले मिलने वाला है इस डिस्प्ले का इमेज रेजोलुशन 1080 * 2400 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है इसका आस्पेक्ट रेशियों 20 अनुपात 9 का होने वाला है। इस डिस्प्ले में 395 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। इस डिस्प्ले में आपके लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है।

Realme Narzo 70 Pro Camara

Back Camara

इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 एंपियर का माइक्रो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोलुशन 4096 * 3072 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए 2X डिजिटल जूम , ऑटो फ्लैश , फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। हम आपको बता दें कि आप इस कैमरा से फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Realme Narzo 70 Pro
Realme Narzo 70 Pro

Front Camara

इस फोन में आगे की तरफ आपके लिए 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इससे फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Realme Narzo 70 Pro Storage

इस फोन में आपके लिए 8GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
8GB RAM + 128GB Storage

Realme Narzo 70 Pro Battery

इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की Li – Polymer टाइप की बैटरी मिलने वाली है जो बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस देने वाली है। इसको चार्ज करने के लिए आपके लिए 67 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर मिलने वाला है बताया जाता है। कि यह चार्ज इस फोन को 19 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है। और इस चार्जर का USB टाइप सी होने बाला है।

Realme Narzo 70 Pro Price

अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताएंगे तो हम आपको बता दें कि इस फोन की कीमत 17999 रुपये से चालू होने वाली है।

Realme Narzo 70 Pro Connectivity

यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Realme Narzo 70 Pro
Realme Narzo 70 Pro

Realme Narzo 70 Pro Features

Processor

इस फोन में आपके लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 काऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस देने वाला है और यह प्रोसेसर एंड्रॉयड v14 पर आधारित होने वाला है।

Specifications

Launch Date19 March 2024 ( Official )
PreocessorMedia Tek Dimensity 7050
Operating SystemAndroid v14
GraphicsMali – G68 MC4
Weight195 Grams
WaterproofYes , Splash Proof
DustproofYes
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDolby Atmos
Fingerprint SensorYes ( On Screen )
Light SensorYes

READ MORE : सिर्फ 14599 रुपये में Realme का दमदार 5G स्मार्टफोन 4k वीडियो क्वालिटी और 5000 mAh की धांसू बैटरी के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment