जब बाब सिद्द्की अपनी ऑफिस से निकलने के
बाद अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर घर जा रहे थे
तभी बहां एक बम बिस्फोट हुआ था। और सभी
जगह धुआँ धुआँ हो गया था। इसी मौके का
फायदा उठाकर हत्यारों ने बाबा सिद्द्की पर
गोली चलकर हत्या कर दी। बाद में जब
जाँच की गयी तो पता चला कि गोली शीशे में
से भी पार हो चुकी है। इसका मतलब ये था
कि शूटरों के पास आधुनिक हथियार थे।
READ THIS ARTICLE