श्री हित प्रेमानंद महाराज जी का कहना है कि जो
व्यक्ति अपने गुरु का आदर और सम्मान पूर्ण
निष्ठा से करता है। और गुरु की हर बात को
निष्ठा से करता है। और गुरु की हर बात को
आधार पर चलता है। वो व्यक्ति जीवन में हमेशा
सफल होता है। इसलिए प्रेमानंद महाराज जी का
कहना है कि गुरुदेव के द्वारा बताई गयी युक्ति से ही
मुक्ति की प्राप्ति होती है। इसलिए हमें हमेशा
अपने गुरु की बात पर अमल करना चाहिए।
READ THIS ARTICLE