OnePlus 12 ने भारतीय बाजार में मचा दिया हड़कंप, आइये जाने इसके अनोखे फीचर्स और आकर्षक डिजाईन के बारे में।

OnePlus 12

भारतीय बाजार में मोबाइल कंपनियां रोज अपने नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं हम आपको Oneplus के एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने बाले है जो लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस फोन का नाम OnePlus 12 होने वाला है आइये हम आपको इस फोन के अनोखे फीचर्स और डिजाइन के बारे में आपको बताने वाले है।

अगर आप भी वनप्लस का फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकता है आज के हम इस आर्टिकल में आपके लिए इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में एक-एक करके बताने वाले हैं इस फोन की बैटरी बहुत ही दमदार होने वाली है और कैमरा क्वालिटी में जबरदस्त होने वाली है इस फोन की रिफ्रेश रेट 120 Hz की होने बाली है जो आपके फ़ोन को स्मूथ चलाने में बहुत मदद करती है।

OnePlus 12 Display

इस फोन की डिस्प्ले 6.82 इंच की होने बाली है। इस डिस्प्ले का टाइप AMOLED होने वाला है। अगर हम इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो यह 510 ppi की होने वाली है और इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 का होने वाला है यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है इस डिस्प्ले की स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और गिलास विक्टस 2 का उपयोग किया गया है।

इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स की होने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए बहुत बेहतर होने वाली है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करने वाली है और इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz की होने वाली है जो आपके फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है। इस डिस्प्ले का इमेज रेजोलुशन 1440X3168 पिक्सल का होने वाला है जो QHD+ का होने वाला है।

OnePlus 12 Camara

Back Camara

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 48 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है और इस फोन में जो तीसरा कैमरा दिया गया है वह 64 एंपियर का पेरिस्कोप कैमरा होने वाला है इस कैमरा मैं आपके लिए ऑटो फोकस और डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोलुशन 8150X6150 पिक्सल का होने वाला है।

इसमें आपके लिए डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिक्टेशन का फीचर , फिल्टर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। आप इस कैमरा से 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं अगर हम वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपके लिए डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , स्लो मोशन का फीचर , अल्ट्रा स्टडी वीडियो का फीचर , वीडियो एचडीआर का फीचर , बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर और वीडियो प्रो मोड का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।

Front Camara

आइये अब हम आपको OnePlus 12 के फ्रंट कैमरा के बारे में बताने वाले हैं जिसे हम सेल्फी कैमरा भी कहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में आगे की तरफ एक कैमरा होने वाला है जो 32 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है इस कैमरा मैं आपके लिए एक खास बात दी गई है

इस कैमरा मैं आपके लिए स्क्रीन फ्लैश का फीचर दिया गया है और उसके अलावा इस कैमरा मैं फिक्स्ड फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। जब आप इस कैमरा से सेल्फी लेते हैं तो इसमें स्क्रीन फ्लैश का फीचर ऑन हो जाता है आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस कैमरा की क्वालिटी भी जबरदस्त होने वाली है।

OnePlus 12 Battery

अब हम आपको इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में आपके लिए 5400mAh की बैटरी होने वाली है। और इस बैटरी का टाइप Li – पॉलीमर का होने वाला है और सबसे खास बात यह है कि इस फोन के साथ आपके लिए एक वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी मिलने वाला है और इस फोन के साथ आपके लिए दूसरा सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 30 मिनट में 100% तक चार्ज करने में सक्षम होता है और इस वाले चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।

OnePlus 12 Storage

इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो वेरिएंट मिलने वाले हैं इस फोन की रैम की बात करें तो रैम के रूप में आपके लिए दो विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें से पहले विकल्प 12GB की रैम के रूप में आने वाला है और दूसरे विकल्प में 16GB की रैम मिलने वाली है

अब हम बात करते हैं इस फोन की इंटरनल स्टोरेज के बारे में जिसे हम रोम कहते है तो रोम के रूप में भी आपके लिए दो विकल्प मिलने बाले है जिसमे से पहले विकल्प में 256GB की स्टोरेज मिलने बाली है और दूसरा विकल्प में 512GB की स्टोरेज मिलने बाली है।
12GB RAM + 256GB Storage
16GB RAM + 512GB Storage

OnePlus 12 Connectivity

यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में सिम के लिए दो स्लॉट होने वाले हैं और दोनों स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं यानि कि आप दोनों सिम इस फ़ोन में 5G चला सकते हैं इसके अलावा इस फोन में आपके लिए वाई-फाई , मोबाइल हॉटस्पॉट , वाई-फाई कॉलिंग , ब्लूटूथ , जीपीएस और एनएफसी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।

OnePlus 12 Price

इस फोन में दो वेरिएंट होने वाले हैं जिनकी कीमत अलग-अलग होने वाली है इस फोन की कीमत 65000 रुपये से शुरू होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 70000 रुपये तक हो सकती है।

OnePlus 12 Features

Launch Date23 january 2024
Operating SystemAndroid v14
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
GraphicsAdreno 750
Weight220 Grams
WaterproofYes
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDolby Atmos
Light SensorYes
Fingerprint SensorYes ( On Screen )
OnePlus 12 Features

READ MORE : आज हम खुलासा करते है। Samsung Galaxy S24 Ultra के अनोखे फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment