Infinix Note 40X : सिर्फ 13899 रुपये में ये स्मार्टफोन लड़कियों को आ रहा है बेहद पसंद।

Infinix Note 40X

आइये अब हम आपको Infinix Note 40X स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं यह स्मार्टफोन लड़कियों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इस फोन की लुकिंग बहुत ही स्मार्ट होने वाली है और यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन आपको सिर्फ 13999 रुपये में मिलने वाला है इसके अलावा भी इस फोन पर आपको डिस्काउंट मिलने वाला है जिसकी चर्चा हम आपको नीचे करेंगे जिसकी वजह से यह फोन और भी कम कीमत में आप खरीद सकते हैं।

इस फोन में आपके लिए 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है ट्रिपल कैमरा सेटअप आने वाला है और इसके अलावा भी इस फोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है इस फोन में आपके लिए सभी फीचर्स मिलने वाले हैं जो एक महंगे फोन में मिलते हैं और यह फोन एक सस्ता और अच्छा स्मार्ट हो फोन होने वाला है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाली है और इसके फीचर्स के बारे में एक-एक करके आपको बताने वाले हैं।

Infinix Note 40X Display

इस फोन में आपके लिए 6 पॉइंट 78 इंच की आईपीएस एलसीडी टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है और इस डिस्प्ले का इमेज रेज्योलूशन 1080 * 2460 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है इसमें आपके लिए 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली जो सामान्य उपयोग के लिए बेहतर है। और 120 Hz की इसमें रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन की डिस्प्ले को स्मूथ चलाने वाली है इसके अलावा इसमें आपको 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है।

Infinix Note 40X Camara

Back Camara

अब हम आपको इस फोन के कैमरा के बारे में बताने वाले हैं तो इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 108 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा दो एंपियर का माइक्रो कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपको ऑटो फोकस और क्वैड एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 12000 * 9000 पिक्सल का होने वाला है

इसमें आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर और फेस डिटेक्शन का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इससे 2K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर और शॉर्ट वीडियो मोड का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इसके अलावा इस कैमरा में आपके लिए शूटिंग मोड्स के फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Front Camara

अब हम बात करने वाले हैं इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में जिसे हम सेल्फी कैमरा भी कहते हैं तो इस फोन में आगे की तरफ 8 एंपियर का प्राइमरी कैमरा होने वाला है और इस कैमरा मैं आपके लिए डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस फोन की फोटो क्वालिटी भी अच्छी होने वाली है इसलिए आप इस फोन से अच्छी क्वालिटी की सेल्फी भी ले सकते हैं।

Infinix Note 40X Storage

Infinix Note 40X
Infinix Note 40X

अब हम बात करने वाले हैं Infinix Note 40X की स्टोरेज के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है लेकिन हम आपको बता दें कि इस फोन में आपके लिए एक्सपेंडेबल मेमोरी का फीचर भी दिया गया है जिसमे आप इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं।
8GB RAM + 256GB Storage
12GB RAM + 256GB Storage

Infinix Note 40X Battery

इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की एलआई पॉलीमर टाइप की धांसू बैटरी मिलने वाली है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वॉट का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर आप इससे अच्छा खाशा बैकअप निकाल सकते हैं।

Infinix Note 40X Connectivity

अब हम आपको इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि यह फ़ोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Infinix Note 40X Price

आइये अब हम आपको Infinix Note 40X की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट होने वाले हैं। इसलिए इस फोन की कीमत अलग-अलग होने वाली है हम आपको बता दे कि इस फोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपए से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 14099 रुपये तक होने वाली है लेकिन इस फोन पर आपके लिए एक डिस्काउंट मिलने वाला है जिसकी चर्चा हम नीचे करेंगे। इस फोन पर आपके लिए डिस्काउंट कैसे मिलने वाला है जिसकी वजह से आपको इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

Discount Offer

आइये अब हम आपको इस फोन के डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को डिस्काउंट के साथ 13999 रुपये में लिस्टेड किया गया है लेकिन इसके अलावा भी इस फोन पर एक और डिस्काउंट आपको दिया जा रहा है यह डिस्काउंट आपको एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो इस पर आपको तुरंत ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाएगा जिसकी वजह से इस फोन की कीमत सिर्फ 12999 रुपए रह जाएगी।

Infinix Note 40X
Infinix Note 40X

Infinix Note 40X Features

Launch Date9 August 2024 ( Official )
ProcessorMedia Tek Dimensity 6300
Operating SystemAndroid v14
GraphicsMali-G57 MC2
Weight201 Grams
ColoursLime Green , Palm Blue
Starlit Black
WaterproofYes , Splash Proof , IP52
DustproofYes
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDTS Sound
Fingerprint SensorYes ( Side )
Expendable MemoryYes Up To 1TB
Light SensorYes
Proximity SensorYes

READ MORE : Infinix Zero 40 5G : ट्रिपल कैमरा सैटअप और 4K वीडियो क्वालिटी के साथ टेक बाजार में बनाएगा अपना दबदबा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment