अब हम आपको OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसने 5000 mAh की दमदार बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सभी स्मार्टफोन के होश उड़ा दिए हैं इस स्मार्टफोन में आपके लिए 6 पॉइंट 70 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है और 32 एंपियर का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ-साथ इसमें आपके लिए 80 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा।
अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। अगर आप इस फोन की बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते तो आप इससे पूरे दिन का बैकअप आराम से निकलवा सकते हैं। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कृपया आप अंत तक इस आर्टिकल में बने रहें।
OnePlus 10 Pro 5G Display
अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6 पॉइंट 70 इंच की फ्लुएड अमोलेड टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 * 3216 पिक्सल का QHD+ होने वाला है इसमें आपके लिए 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है जो सामान्य पिक के लिए बेहतर है। इसके अलावा इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है। इस डिस्प्ले में आपको स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगी। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है।
OnePlus 10 Pro 5G Camara
Back Camara
इसमें पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 48 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा कैमरा 50 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 8 एंपियर का टेली फोटो कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में आपको ऑटो फोकस और डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इसका इमेज रेज्योलूशन 8000 * 6000 पिक्सल का होने वाला है इसमें आपके लिए डिजिटल जूम का फीचर , ऑटोफ्लैस का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो इससे 8K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , स्लो मोशन का फीचर , सुपर स्टेबल का फीचर , वीडियो एचडीआर का फीचर और बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ आपके लिए 32 एंपियर का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है इस कैमरा में आपके लिए स्क्रीन फ्लैश और फिक्स्ड फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इससे आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी एकदम जबरदस्त होने वाली है इसलिए आप इससे अच्छी क्वालिटी की सेल्फी भी ले सकते हैं।
OnePlus 10 Pro 5G Storage
अब हम आपको इस फोन की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 12GB की रैम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाला है।
OnePlus 10 Pro 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की Li- पॉलीमर टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है और इस फोन के साथ आपके लिए वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसके साथ आपको 80 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 32 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकता है इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है। अगर आप एक बार इस बैटरी को चार्ज कर लेते हैं तो आप इससे पूरा दिन आराम से बैकअप ले सकते हैं।
OnePlus 10 Pro 5G Network And Connectivity
अब हम आपको इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं जिसमें से एक सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाला है और दूसरा सिम स्लॉट 4G , 3G और 2G को सपोर्ट करने वाला है।
इसलिए आप इस फोन में एक साथ एक 5G सिम और एक 4G सिम चला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , वाई-फाई कॉलिंग का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
OnePlus 10 Pro 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि स्टोरेज के रूप में OnePlus 10 Pro 5G फोन में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं और इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है इस फोन की शुरुआती कीमत ₹37499 से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 39999 तक होने वाली है अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं और उसका पेमेंट आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो तुरंत ही आपको 1875 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा और इस फोन की कीमत सिर्फ ₹35624 रह जाएगी।
OnePlus 10 Pro 5G Features
Launch Date | 5 April 2022 ( Official ) |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 |
Operating System | Android v12 |
Graphics | Adreno 730 |
Weight | 200.5 Grams |
Colours | Volcanic Black Emerald Forest |
FM Radio | No |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Feature | Dolby Atmos |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Proximity Sensor | Yes |