आजकल IQOO कंपनी गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन निकाल रही है जिसमें गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा होता है। आज हम आपको IQOO 13 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो सभी फोन के छक्के छुड़ाने के लिए जल्द ही लांच होने वाला है। यह फोन 6150 mAh की दमदार बैटरी के साथ आने वाला है और इसमें आपके लिए 144 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जिससे इस फोन की डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ चलने वाली है
गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा होने वाला है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120 वाट का अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया जा रहा है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। कृपया इस आर्टिकल में आप अंत तक बने रहें।
IQOO 13 5G Display
अगर इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.82 इंच की LTPO AMOLED टाइप की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है और इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1440 * 3168 पिक्सल का QHD+ होने वाला है। इसमें आपको 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और 144 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है। इसके साथ-साथ इसमें 510ppi की पिक्सल डेंसिटी भी मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है।
IQOO 13 5G Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा कैमरा 50 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 50 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है। इसमें ऑटो फोकस और डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर भी मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है
इसमें आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटोफ्लैस का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो 8k क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में स्लो मोशन का फीचर और वीडियो प्रोमोड का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
अब हम आपको इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में बताने वाले हैं जिसे हम सेल्फी कैमरा भी कहते हैं तो इस फोन में आगे की तरफ 32 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इससे फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है। इसलिए आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी भी ले सकते हैं।
IQOO 13 5G Storage
अब हम आपको इस फोन की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि स्टोरेज के रूप में इसमें तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ और तीसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 1 TB स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।
IQOO 13 5G Battery
अगर बैटरी की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि इस फोन में 6150 mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120 वाट का अल्ट्रा फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है यह चार्जर इस फ़ोन को तेजी से चार्ज करेगा। इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
IQOO 13 5G Launch Date And Processor
हम आपको बता दें कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite दमदार परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड v15 पर आधारित होने वाला है। अगर अब हम इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इस फोन की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 3 दिसंबर 2024 बताई जा रही है।
IQOO 13 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि IQOO 13 5G फोन में स्टोरेज के रूप में आपको तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं और इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती कीमत ₹47299 से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत ₹60999 तक हो सकती है।
IQOO 13 5G Features
Expected Launch Date | 3 December 2024 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
Operating System | Android v15 |
Graphics | Adreno 830 |
Water Resistant | Yes , IP69 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Colours | Legendary Edition, Nardo Grey , Isle Of Man , Track Edition |
5G Supported | Yes |
Fast Charging | Yes Supported |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Note -: हम आपको सूचित कर दें कि यह जानकारी सोशल मीडिया के अनुसार , अन्य बडी वेबसाइट के अनुसार इसके साथ साथ भारतीय मार्केट और ग्लोबल मार्केट के आधार पर बताई गयी है। Mobilebajar.com इस जानकारी की सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। अगर आप इस जानकारी को पढ़कर कोई कदम उठाते हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी होगी।
READ MORE : 6000 mAh की दमदार बैटरी और 80 वाट फ्लैश फास्ट चार्जर के साथ IQOO Z9 Turbo भारतीय बाजार में जल्द लेगा एंट्री।