रियलमी कंपनी की तरफ से एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जिसका नाम Realme GT 5 Pro होने बाला है। जिसमें आपको 5400 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है और 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। जिससे आपका बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा। आप एक बार इस फोन को चार्ज करने पर आराम से एक दिन का बैकअप निकाल सकते हैं।
इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। और 6 पॉइंट 78 इंच की अमोलेड डिस्पले मिलने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का पावरफुल प्रोसेसर भी मिलने वाला है। अगर आप भी ऐसे फोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कृपया आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Realme GT 5 Pro DIsplay
इसमें आपको 6 पॉइंट 78 इंच की अमोलेड टाइप की Curved डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1264 * 2780 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और 144 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा इसमें 450 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है।
Realme GT 5 Pro Camara
अगर कैमरा की बात की जाए तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 50 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा का रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैस का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर , फिल्टर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
इसके अलावा आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। अब हम आपको इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में बताते हैं तो इसमें आपको 32 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और आप इस कैमरा से भी 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है।
Realme GT 5 Pro Battery And Processor
इसमें आपके लिए 5400 mAh की Li – Polymer टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है और इस फोन के साथ आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन के साथ 100 वाट का फास्ट फ्लैश चार्ज भी मिलने वाला है। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 12 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है। अगर आप इस फोन की बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते हैं तो आप इससे पूरे दिन का बैकअप आराम से निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।
Realme GT 5 Pro Storage
स्टोरेज के रूप में Realme GT 5 Pro फोन में आपको चार वेरिएंट मिल सकते हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ , तीसरा वेरिएंट 16GB रैम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ और चौथा वेरिएंट 16GB राम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ मिल सकता है।
Realme GT 5 Pro Price
आइये अब हम आपको Realme GT 5 Pro फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में 4 वेरिएंट मिलने वाले हैं जिनकी कीमत अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत 39800 रुपये से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 46800 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। अब इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी ऑफिशियल तरीके से लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है। इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए थे। जिनको हमने आपको बता दिया।
Realme GT 5 Pro Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Adreno 750 |
Weight | 218 Grams |
Waterproof | Yes , Splash proof , IP64 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Feature | Dolby Atmos |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
FM Radio | No |
Note -: हम आपको सूचित कर दें कि यह जानकारी सोशल मीडिया के अनुसार , अन्य बडी वेबसाइट के अनुसार इसके साथ साथ भारतीय मार्केट और ग्लोबल मार्केट के आधार पर बताई गयी है। Mobilebajar.com इस जानकारी की सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। अगर आप इस जानकारी को पढ़कर कोई कदम उठाते हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी होगी।
READ MORE : Vivo V40e 5G : कब लॉन्च हुआ था और कौन कौनसे फीचर्स दिए गए हैं इस स्मार्टफोन में, जानें इसकी असली कीमत।