डबल डिस्क ब्रेक के साथ 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने बाली Yamah MT 15 V2.0 की कीमत जानकर चौंक जायेंगे।

Yamah MT 15 V2.0

Yamah MT 15 V2.0 : यामाहा कंपनी अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम सुपर बाइक्स लॉन्च करती रहती है यामाहा की यह बाइक 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है और इसमें आपको 155 सीसी का दमदार इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं और इसमें 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी का टैंक भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स भी मिलने वाले हैं और डिजिटल ऑडोमीटर का फीचर भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाएगा।

इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट भी देखने के लिए मिल जायेगा। इसके साथ-साथ इसका मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। और इसमें समय देखने के लिए क्लॉक का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप भी यह बाइक लेने की सोच रहा है तो उससे पहले आप इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए। और इसके बारे में जान लीजिए। अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Yamah MT 15 V2.0 Engine And Mileage

इसमें आपके लिए 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड , 4-stroke , SOHC , 4 Valve इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 10000 आरपीएम पर 8.4 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है और 7500 आरपीएम पर 14.1 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 10 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलने वाला है। और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाले हैं। इसका ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल होने वाला है। और इसका इंजन फ्यूल टाइप पेट्रोल का होने वाला है। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो हम आपको बता दें कि यह 56.87 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Yamah MT 15 V2.0 Design

अब हम आपको इस बाइक की डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसमें अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं और ट्यूबलेस टायर मिलने वाले हैं इसके अलावा इसमें डिजिटल कंसोल का फीचर , डिजिटल ट्रिप मीटर का फीचर , डिजिटल स्पीडोमीटर का फीचर , डिजिटल टेकोमीटर का फीचर और डिजिटल ऑडोमीटर का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

इसके अलावा इसके दोनों पहियों में डबल डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं और साइड स्टैंड इंडिकेटर का फीचर भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें कूलिंग सिस्टम मिलने वाला है और डॉल ABS चैनल का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा। इस बाइक का बॉडी टाइप स्पोर्ट बाइक जैसा होने वाला है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट , एलइडी टेल लाइट , एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर का फीचर भी आपको मिलने बाला है।

Yamah MT 15 V2.0
Yamah MT 15 V2.0

Yamah MT 15 V2.0 Features

Mobile ApplicationYes
Pass SwitchYes
ClockYes
Traction ControlYes
Engine Kill SwitchYes
Real Time Mileage IndicatorYes
DisplayYes
Seat TypeSplit
Passenger FootrestYes
Body GraphicsYes
Instrument ConsoleYes
Gear Position IndicatorYes
Graound Clearence170 MM
Fuel TypePetrol
Transmission TypeManual

Yamah MT 15 V2.0 Price

आइये अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 68 हजार रुपये होने वाली है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 1 लाख 96315 रुपए होने वाली है। अगर आप इस बाइक कोई EMI पर लेना चाहते हैं तो 5363 रुपया प्रति माह की EMI से आप इस बाइक को ले सकते हैं। EMI पर लेने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से जाकर बात कर सकते हैं। वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

READ MORE : Kawasaki Z900 : आइये जानें स्पेसिफिकेशन्स , माइलेज और इसकी कीमत के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment