Google Pixel 9 Pro 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में आज प्रत्येक कंपनी नए-नए स्मार्टफोन अपने यूजर्स के लिए लॉन्च करती जा रही हैं। जिसमें नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। आज हम आपको गूगल के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसे चलाने के बाद आप आईफोन को भी चलाना भूल जाएंगे। गूगल ने एक नया 5G स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया है। जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। और यह फोन वाटर रेसिस्टेंट होने वाला है साथ में या फ़ोन डस्टप्रूफ भी होने वाला है।
इस फोन का साइज आईफोन के साइज के जितना ही होने वाला है। इसके साथ-साथ इसमें बहुत सारे नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि आपको आईफोन में भी देखने के लिए नहीं मिलेंगे। इसमें आपको 27 वाट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो इस फोन को बहुत तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। अगर आप भी यह फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। इस फोन का नाम Google Pixel 9 Pro 5G स्मार्टफोन होने वाला है। जिसकी लुक देखने में बहुत ही खतरनाक लगने वाली है।
यह फोन देखने में एकदम प्रीमियम लगता है। और इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है। आप इस फ़ोन से बहुत ही अच्छी क्वालिटी की रील्स बना सकते हैं। और बहुत ही बेहतरीन तरीके के फोटो ले सकते हैं। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Google Pixel 9 Pro 5G Specifications
Display
इसमें आपको 6.30 इंच की LTPO OLED टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है। इसका रेज्योलूशन 1280 * 2856 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है जो धूप में भी एक अच्छा विजुअल देने वाली है। इसके अलावा इसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। और 497 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और ग्लास विक्टस 2 का प्रयोग किया है जिससे आपकी स्क्रीन टूटने टूटने से बच सकती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है।
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा 48 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 48 एंपियर का टेली फोटो कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको ऑटो फोकस का फीचर , डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर , डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 8k क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में ऑप्टिकल इमेज का फीचर , स्टेबलाइजेशन का फीचर , डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर और स्लो मोशन का फीचर देखने के लिए मिल जाएगा। इससे आप बेहतरीन क्वालिटी की फोटो ले सकते हैं।
Front Camara
सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए Google Pixel 9 Pro 5G फोन में 42 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है। और इस कैमरा मैं आपको डॉल पिक्सल PD ऑटो फोकस का फीचर मिलने वाला है। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी एकदम बेहतरीन होने वाली है जिससे आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले सकते हैं।
Storage
स्टोरेज के रूप में इस फोन में आपको 16GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
Battery
बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 4700 mAh की Li – ion टाइप की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। और इस फोन के साथ आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके साथ-साथ आपको 27 वाट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो इस फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 30 मिनट में 55% तक चार्ज कर सकता है। अगर आप इस बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते हैं। तो 1 दिन का बैकअप आप आराम से निकाल सकते हैं।
Processor
Google Pixel 9 Pro 5G में आपको Google Tensor G4 का ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस एकदम बेहतरीन होने वाली है। और यह फोन एकदम स्मूथ चलने वाला है।
Colour Option
- Porcelain
- Rose Quartz
- Hazel
- Obsidian
Sensors
- Fingerprint Sensor ( On Screen )
- Light Sensor
- Proximity Sensor
- Accelerometer
- Barometer
- Compass
- Gyroscope
Google Pixel 9 Pro 5G Price And Discount Offer
अब हम आपको Google Pixel 9 Pro 5G फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि यह फोन 109999 रुपये में आपको मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन पर आपको एक डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं।और उसका पेमेंट आप आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो तुरंत ही आपको ₹10000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
और इस फोन की कीमत सिर्फ 99999 रुपए रह जाएगी। जो कि एक बहुत ही बड़ा डिस्काउंट होने वाला है। यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए है अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जाकर आप इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro 5G Features
Launch date | 17 October 2024 ( Official ) |
Processor | Google Tensor G4 |
Operating System | Android V14 |
Graphics | Mali-G715 MP7 |
Water Resistant | Yes , IP68 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
FM Radio | No |
GPS Service Feature | Yes |
READ MORE : ओ तेरी 200MP कैमरा के साथ 120W का फास्ट चार्जर, Redmi का ये नया 5G स्मार्टफोन कुछ मिनटों में होगा फुल चार्ज।