हॉनर कंपनी भारतीय मार्केट में एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor X7c होने वाला है। यह स्मार्टफोन 108 एंपियर कैमरा के साथ और 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ सभी स्मार्टफोन को सबक सिखाने वाला है। और यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच होने वाला है। हम आपको बता दें कि अभी इसकी कोई ऑफिशियल रूप से घोषणा नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार यह फोन भारत में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है।
इसमें आपको डॉल कैमरा सेटअप मिलने वाला है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 35 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। आइये आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Honor X7c Display
डिस्प्ले के रूप में इस फोन में आपको 6.77 इंच की टीएफटी एलसीडी टाइप की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 720 * 1610 पिक्सल का एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में 261ppi पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। जो इस फोन की फोटोस और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर दिखाने में मदद करेगी।
Honor X7c Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला 108 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 एंपियर का डेप्ट कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 12000 * 9000 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको ऑटो फोकस का फीचर , एलईडी फ्लैश का फीचर , 8X डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , कस्टम वॉटरमार्क का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
इसके अलावा इस फोन में आपको वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी लेने के लिए आठ एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और आप इस कैमरा से भी फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है। इसलिए आप अपनी अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेने के सपने को भी साकार कर सकते हैं।
Honor X7c Storage
अब हम आपको इस फोन की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में आपको 6GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके साथ-साथ यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन ( Forest Green , Midnight Black , Moonlight White ) में मिलने वाला है। और यह फोन वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ भी मिलने वाला है।
Honor X7c Battery And Processor
बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6000 mAh की एलआई पॉलीमर टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 35 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 का पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्राइड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।
Honor X7c Price
आइये अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन की एक्सपेक्टेड कीमत 14999 रुपए तक होने वाली है इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि यह फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला है।
Honor X7c Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 685 |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Adreno 610 |
Weight | 194 Grams |
Waterproof | Yes , Splash Proof , IP64 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
5G Supported | No |
FM Radio | No |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
READ MORE : IQOO के इस धाकड स्मार्टफोन के बारे में नहीं जानता कोई, 120W के फास्ट चार्जर के साथ मचा दिया था बवाल।