Kawasaki Z900 : आइये जानें स्पेसिफिकेशन्स , माइलेज और इसकी कीमत के बारे में।

Kawasaki Z900

Kawasaki Z900 : कावासाकी की कंपनी की बाइक्स को तो आप जानते ही होंगे बहुत ही प्रीमियम तरीके की बाइक्स लॉन्च करती रहती है। आज हम आपको Kawasaki Z900 बाइक के बारे में बताने वाले हैं यह एक सुपर प्रीमियम बाइक होने वाली है। इसमें आपको 948 सीसी का पावरफुल इंजन मिलने वाला है। और इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं। इसके साथ-साथ इसमें 17 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी का टैंक मिलने वाला है।

अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम होती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर का फीचर भी मिलने वाला है। अगर आप भी यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह न्यूज़ आपके लिए बेहतर हो सकती है। इसके लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक बन रहें।

Kawasaki Z900 Engine And Mileage

इस बाइक में आपको 948 सीसी का लिक्विड कूल्ड , 4 स्ट्रोक इन लाइन फोर का पावरफुल इंजन मिलने वाला है जो 4 सिलेंडर इंजन होने वाला है। यह इंजन 9500 आरपीएम पर 125 PS की मैक्सिमम पावर और 7700 आरपीएम पर 98.6 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 17 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलने वाला है। अगर हम इस इंजन के माइलेज के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि यह इंजन17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी आपको मिलने वाले हैं।

Kawasaki Z900 Features

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी का फीचर , मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर , स्पीडोमीटर का फीचर , डिजिटल ओडोमीटर का फीचर , डिजिटल ट्रिपमीटर का फीचर , डिजिटल फ्यूल गेज और समय देखने के लिए क्लॉक का फीचर भी मिलने बाला है। इसके अलावा इसमें बहुत सारे राइडिंग मोड्स के फीचर भी मिलने वाले हैं। इसके साथ साथ इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर , पावर मोड्स का फीचर , पैसेंजर फुट्रेस्ट का फीचर और इसमें आपको डिस्प्ले भी मिलने वाली है।

Kawasaki Z900
Kawasaki Z900

Kawasaki Z900 Design

Wheela TypeAlloy Wheels
Tyre TypeTubeless
Digital ConsoleYes
Seat TypeSplit
Digital TripmeterYes
Digital SpeedometerYes
Digital OdometerYes
BreakesDouble Disc
Cooling SystemLiquid Cooling
ABSDaul Channel

Kawasaki Z900 Price

अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 11 हजार रुपये होने वाली है और इस बाइक की ऑन रोड कीमत 10 लाख 30 हजार रुपये तक होने वाली है। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो 28201 रुपए प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। EMI पर खरीदने के लिए अधिक जानकारी को आप अपने नजदीकी डीलरशिप से जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं। वहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

READ MORE : Oppo Find X7 Ultra : अब अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेने का सपना होगा साकार, Snapdragon 8 Gen 3 दमदार प्रोसेसर के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment