Nubia Z70 Ultra : आजकल बहुत सारी कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। और उनमें नए-नए फीचर्स ऐड कर रही हैं। आज हम आपको नुबिया कंपनी के एक बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी लुक को देखकर लड़कियां दीवानी हो चुकी है। इस कंपनी ने एक बेहतरीन स्मार्टफोन निकाला है। जिसमें आपको 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें 6150 mAh की पावर फुल बैटरी मिलने वाली है। जिसे आप एक बार चार्ज करके पूरा दिन आराम से निकाल सकते हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Nubia Z70 Ultra होने वाला है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है।
अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। लेकिन अभी इस फोन के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है कि यह भारत में कब लॉन्च होगा। लेकिन कुछ सोशल मीडिया के अनुसार पता चला है कि यह फोन भारत में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है। इस फोन की कीमत भी अफॉर्डेबल होने वाली है और इस फोन की लुक सबसे अलग होने वाली है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं। तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Nubia Z70 Ultra Display
डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.85 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1216 * 2688 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करने वाली है। इस डिस्प्ले में आपको स्क्रीन प्रोटक्शन का फीचर भी मिलने वाला है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10 और एचडीआर 10 प्लस दोनों को सपोर्ट करने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें 431 ppi पिक्सल डेंसिटी भी मिलने वाली है।
Nubia Z70 Ultra Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा कैमरा 50 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 64 एंपियर का पेरिस्कोप कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में आपको ऑटो फोकस का फीचर , रिंग एलइडी का फीचर , डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और इस कैमरा की फोटो क्वालिटी एकदम जबरदस्त होने वाली है। इसके साथ-साथ हम आपको बता दें कि इस फोन में सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और इस कैमरा की क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है।
Nubia Z70 Ultra Storage
इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ , तीसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ और चौथा वेरिएंट 24GB की रेम प्लस एक टेराबाइट स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इसके साथ-साथ हम आपको बता दें कि यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन ( Black , Blue , Amber ) में मिलने वाला है। और यह फोन आपको वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ भी मिलने वाला है।
Nubia Z70 Ultra Battery And Processor
Nubia Z70 Ultra फोन में आपको 6150 mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइप की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। बताया जाता है कि इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर आप इससे पूरे दिन का बैकअप आराम से निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite का पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलने वाला है। जो एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।
Nubia Z70 Ultra Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं और इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत 61600 रुपये से होने वाली है। और इस फोन के टॉप मॉडल की एक्सपेक्टेड कीमत 80200 रुपये तक होने वाली है।
Nubia Z70 Ultra Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
Operating System | Android V15 |
Graphics | Adreno 830 |
Weight | 228 Grams |
Water Resistant | Yes , IP68 , IP69 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
FM Radio | No |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Proximity Sensor | Yes |
1 thought on “Nubia Z70 Ultra : लुक को देखकर लड़कियाँ हुई बेहद दीवानी, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 6150 mAh की पॉवरफुल बैटरी।”