आइये अब हम बात करने वाले हैं OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के बारे में। इस फोन में आपको सुपर फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। इस फोन ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी और 100 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
OnePlus 11R 5G Display
इस फोन में आपके लिए सुपर फ्लूइड अमोलेड टाइप की 6 पॉइंट 74 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1240 * 27 72 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी plus है। इसमें आपके लिए 451 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है और इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशों 20.1:9 का होने वाला है यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और इस डिस्प्ले में 1450 निट्स की पिक ब्राइटनेस भी मिलने वाली है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है और इस डिस्प्ले में आपको 120 Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है।
OnePlus 11R 5G Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा , दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा दो एंपियर का माइक्रो कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और फिल्टर्स के फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाएंगे।
अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में स्लो मोशन का फीचर , सुपर स्टेबल का फीचर , वीडियो एचडीआर का फीचर और बोकेह पोट्रैट वीडियो का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
इस फोन में आपके लिए आगे की तरफ 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है इस कैमरा में आपको फिक्स्ड फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
OnePlus 11R 5G Storage
इस फोन में आपको स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 8GB रैम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और दूसरा वेरिएंट 16GB रैम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है।
8GB RAM + 128GB Storage
16GB RAM + 128GB Storage
OnePlus 11R 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की Li – पॉलीमर टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 वाट का सुपरबुक का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 25 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकता है। और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
OnePlus 11R 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपको दो वेरिएंट मिलने वाले हैं और इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है इस फोन की शुरुआती कीमत ₹27999 से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत ₹37999 तक होने वाली है।
OnePlus 11R 5G Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
OnePlus 11R 5G Specifications
Processor
इस फोन में आपके लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है और इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस बेहतरीन होने वाली है।
Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Operating System | Android v13 |
Graphics | Adreno 730 |
Launch Date | 21 Fabusry 2023 ( Official ) |
Weight | 205 Grams |
Colours | Sonic Black Galactic Silver Solar Red |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Features | Dolby Atmos |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Light Sensor | Yes |
READ MORE : सिर्फ 17999 रुपये में आपको मिलेगा OnePlus का 4k वीडियो क्वालिटी बाला सुपर 5G स्मार्टफोन।