ओह माई गौड़ अब तो ओप्पो ने Oppo Ultra Light Folding Smartphone भी निकाल दिया है। इस फोन का नाम Oppo Find N2 5G होने वाला है इसमें आपको दो डिस्प्ले मिलने वाली है और इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इससे आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और 4520 mAh की दमदार बैटरी भी मिलने वाली है और इसको चार्ज करने के लिए 67 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Oppo Find N2 5G Display
इस फोन में आपके लिए दो डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें से पहले डिस्प्ले 7 पॉइंट 1 इंच की अमोलेड टाइप की मैन डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1792 * 1920 पिक्सल का होने वाला है और इसमें आपको 370 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस का उपयोग भी किया गया है इसमें आपके लिए 1550 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट भी देखने के लिए मिल जाएगी।
अब हम बात करते हैं इसकी दूसरी डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको दूसरी 5 पॉइंट 54 इंच की अमोलेड टाइप की कवर डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1080 * 2120 पिक्सल का होने वाला है।
Oppo Find N2 5G Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 48 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस फोन का तीसरा कैमरा 32 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपको ऑटो फोकस और डॉल कलर एलइडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है।
इस कैमरा में आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी मिल जाएगा। और आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ आपको 32 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने बाला है। इसके अलावा इस कैमरा से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस सेल्फी कैमरा की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होने वाला है।
Oppo Find N2 5G Storage
इस फोन में आपके लिए स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज मिलने वाला है और दूसरे वेरिएंट में आपको 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
12GB RAM + 256GB Storage
16GB RAM + 512GB Storage
Oppo Find N2 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 4520 mAh की दमदार क्वालिटी की Li – Polymer टाइप की बैटरी मिलने वाली है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 10 मिनट में 37 परसेंट तक चार्ज कर सकता है और इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Oppo Find N2 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपको दो वेरिएंट मिलने वाले हैं इसलिए इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। हम आपको बता दें कि इस फोन की शुरुआती कीमत 94999 रुपये से हो सकती है।
Oppo Find N2 5G Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसके अलावा इसमें वाईफाई का फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Oppo Find N2 5G Specifications
Processor
इसमें आपके लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। और इसकी परफॉर्मेंस भी बहुत ही अच्छी होने वाली है।
Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Operating System | Android v12 |
Graphics | Adreno 730 |
Weight | 233 Grams |
Colours | Cloud White Black Pine Green |
Loudspeaker | Yes |
Audio Jack | USB – Type C |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
Light Sensor | Yes |
Proximity Sensor | Yes |
Note : हम आपको बता दें कि अभी इस फोन की इंडिया में ऑफिशल रूप से कोई घोषणा नहीं है। इस फोन के बारे में सोशल मीडिया पर न्यूज़ बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसलिए हमने भी आपको अनुमानित तरीके से इसकी जानकारी दे दी। अगर जैसे ही भविष्य में इसकी कोई ऑफिशल जानकारी उपलब्ध होगी। हम आपको दूसरे आर्टिकल में तुरंत सूचना देंगे। ये जानकारी ग्लोबल मार्केट के आधार पर और सोशल मीडिया के अनुसार दी गयी है।
READ MORE : Vivo T3 Ultra 5G Smartphone : Price , Specifications , New Features And 4k Video Quality