Oppo Pocket Folding Design Phone : अरे बाप रे अब तो ओप्पो ने पॉकेट फोल्डिंग डिजाइन बाला स्मार्टफोन भी निकाल दिया।

Oppo Find N2 Flip

अब हम बात करने वाले हैं Oppo Pocket Folding Design Phone के बारे में जिसका नाम Oppo Find N2 Flip होने वाला है। इस फोन में आपके लिए डॉल कैमरा सेटअप मिलने वाला है और आप इस फोन से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4300 mAh की बैटरी आने वाली है। आपको इसमें बहुत सारे नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। आइये आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Oppo Find N2 Flip Display

इस फोन में आपके लिए दो डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें से पहली डिस्प्ले 6.80 इंच की अमोलेड टाइप की मैन डिस्प्ले होने वाली है इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1080 * 2520 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है। इसका आस्पेक्ट रेशों 21:9 का होने वाला है और इसमें आपको 403 ppi की पिक्सल डेंसिटी भी मिलने वाली है। इस डिस्प्ले में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 और schott Xensation Glass का उपयोग किया गया है

यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। और इस डिस्प्ले में 1600 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है इसके अलावा इस डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है।

इसके बाद इस फोन में आपको 3.26 इंच की अमोलेड टाइप की कवर डिस्प्ले भी मिलने वाली है जिसका इमेज रेजोल्यूशन 382 * 720 पिक्सल का होने वाला है। और इस डिस्प्ले में आपके लिए 60Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है।

Oppo Find N2 Flip Camara

Back Camara

इसमें आपके लिए पीछे की तरफ दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस कैमरा हम आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इसका इमेज रेजोलुशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए 20X डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिक्टेशन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इसके आलावा आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Front Camara

इस फोन में आगे की तरफ आपके लिए 32 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और इस कैमरा से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा बहुत ही जबरदस्त होने वाला है।

Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip Storage

इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है और इस फोन का जो तीसरा वेरिएंट है वह 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाला है।

Oppo Find N2 Flip Battery

इसमें आपके लिए 4300 mAh की दमदार Li – Polymer टाइप की बैटरी मिलने वाली है और इसके साथ आपको 44 वाट का सुपरबुक का फ़ास्ट चार्ज भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्ज इस फोन को 23 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है और इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।

Oppo Find N2 Flip Price

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपको तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं इसलिए इस फोन की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की जो शुरुआती कीमत है वह 89999 रुपए से शुरू होने वाली है।

Oppo Find N2 Flip Connectivity

यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं। इसके अलावा इसमें वाईफाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर, वाईफाई कॉलिंग का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip Specifications

Processor

इस फोन में आपके लिए दमदार क्वालिटी का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस MT6983 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।

Features

Launch Date15 Febuary 2023 ( Official )
ProcessorMediaTek Dimensity 9000 Plus MT6983
Operating SystemAndroid v13
GraphicsMali – G710 MC10
Weight191 Grams
ColoursBlack
Gold
Purple
WaterproofYes , Splash Proof
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDolby Atmos
FM RadioNo
Fingerprint SensorYes ( Side )
Light SensorYes

READ MORE : Oppo Ultra Light Folding Smartphone : ओह माई गौड़ ओप्पो ने अल्ट्रा लाइट फोल्डिंग बाला स्मार्टफोन भी निकाल दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment