Oppo Reno 13 Pro : ओप्पो कंपनी स्मार्टफोन के मामले में एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी के स्मार्टफोन को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह की डिजाईन और नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। हाल ही में ओप्पो कंपनी ने अपना एक किलर लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Oppo Reno 13 Pro स्माटफोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ओप्पो ने चीन में लॉन्च कर दिया है।
अब इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। यह स्मार्टफोन आपको 5900 mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलने वाला है और इसके साथ 80 वाट का सुपर फ्लैश फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। अगर आप भी ऐसा बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रही है। तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल में आप अंत तक बने रहें।
Oppo Reno 13 Pro Display
डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.83 इंच की अमोलेड टाइप की Curved डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1272 * 2800 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 1200 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है और 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इसके साथ-साथ यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। और इस डिस्प्ले में आपको 450 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है।
Oppo Reno 13 Pro Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल , दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 50 एंपियर का टेली फोटो कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटोफ्लैस का फीचर , कस्टम वॉटरमार्क का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर मिलने वाला है।
अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इससे 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा इस फोन में आपको सेल्फी लेने के लिए 50 एंपियर का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा मैं आपको ऑटो फोकस और स्क्रीन फ्लैश का फीचर भी मिलने वाला है। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इससे भी 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Oppo Reno 13 Pro Battery And Processor
इस फोन में आपको 5900 mAh की पावर फुल बैटरी मिलने वाली है। इस फोन के साथ आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन के साथ आपको 80 वाट का सुपर फास्ट फ्लैश चार्ज भी मिलने वाला है। जो इस फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस फोन में मीडिया टेक डाईमेन्सिटी 8350 का पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।
Oppo Reno 13 Pro Storage
स्टोरेज के रूप में इस फोन में आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज , दूसरा वेरिएंट 12GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज , तीसरा वेरिएंट 16GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज और चौथा वेरिएंट 16GB राम प्लस एक टेराबाइट की स्टोरेज के साथ आपको मिलने वाला है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन ( Midnight Black , Starlight Pink , Butterfly Purple ) में मिलने वाला है।
Oppo Reno 13 Pro Price
अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फोन स्टोरेज के रूप में आपको चार वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है और इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है हम आपको इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत बताते हैं। इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत 39999 रुपए होने वाली है।
Oppo Reno 13 Pro Features
Processor | MediaTek Dimensity 8350 |
Operating System | Android V15 |
Graphics | Mali-G615 MC6 |
Weight | 197 Grams |
Water Resistant | Yes , IP66 , IP68 , IP69 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
FM Radio | No |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |