POCO M7 PRO 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में पोको कंपनी भी अब तहलका मचाने लगी है। पोको कंपनी बहुत ही सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। पोको कंपनी के स्मार्टफोन लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। पोको कंपनी अब एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिस स्मार्टफोन को गरीब व्यक्ति भी खरीद सकता है और इस स्मार्टफोन मैं आपको आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं इसकी कीमत भी एकदम किफायती होने वाली है जिसे हर कोई व्यक्ति खरीद सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम POCO M7 PRO 5G होने बाला है।
इसमें आपके लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। और 5110 mAh की बैटरी मिलने वाली है। यह फोन भारत में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है। लेकिन अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट ऑफिशियल रूप से घोषणा नहीं हुई है परंतु सोशल मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि यह फोन बहुत ही जल्द भारत में एंट्री ले सकता है। और यह फोन गरीबों के लिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन बनने वाला है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइये हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।
POCO M7 PRO 5G Specifications
Display
POCO M7 PRO 5G 6.67 इंच की अमोलेड टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है इस डिस्प्ले का रिज्यूलेशन 1080 * 2400 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 396ppi पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है और 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है। जो आपकी स्क्रीन को टूटने फूटने से बचाने में मदद करेगा।
Back Camara
इसमें आपको 50 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा और दो एंपियर का माइक्रो कैमरा मिलने वाला है। माइक्रो कैमरा से आप शूक्ष्म चीजों को भी आसानी से देख सकते हैं। इसमें आपको नाइट मॉड का फीचर , फिल्म फ्रेम का फीचर , गूगल लेंस का फीचर , वॉइस शटर का फीचर और बहुत सारे आधुनिक फीचर्स भी मिलने वाले हैं। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसकी फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है।
Front Camara
सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 एंपियर का बायड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कैमरा हम आपको पैनोरमा का फीचर , एचडीआर का फीचर , पोर्ट्रेट का फीचर और बहुत सारे आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपकी रोजाना की जिंदगी में महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
Storage
6GB RAM + 128GB Storage
12GB RAM + 128GB Storage
12GB RAM + 256GB Storage
Battery
POCO M7 PRO 5G फोन में आपके लिए 5110 mAh की एलआई पॉलीमर टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। अगर आप एक बार इस बैटरी को चार्ज कर लेते हैं तो पूरे दिन का बैकअप आसानी से निकाल सकते हैं।
Processor
इसमें आपके लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा Soc का ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस एकदम तगड़ी होने वाली है जो इस फोन के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाती है।
Sensors
- Fingerprint Sensor ( On Screen )
- Light Sensor
- Proximity Sensor
- Accelerometer
- Electronic Compass
- IR Blaster
POCO M7 PRO 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि POCO M7 PRO 5G फोन में स्टोरेज के रूप में तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं और इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत 12,999 रुपए होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की एक्सपेक्टेड कीमत 13,999 रुपए तक होने वाली है।
POCO M7 PRO 5G Highlights
Processor | MediaTek Dimensity 7025 Ultra Soc |
Operating System | Android V14 |
Display Size | 6.67 Inch |
Refresh Rate | 120 Hz |
Expendable Memory | Yes 1TB |
5G Supported | Yes |
Water Resistant | Yes , Splash Proof , IP54 |
Dustproof | No |
Battery Capecity | 5110 mAh |
Fast Charging | Yes , 45W |
CPU | Octa Core Processor |
GPS Feature | Yes |
READ MORE : Tacno Pova 6 Neo : गरीबों के लिए सस्ता iPhone जैसा स्मार्टफोन, 108MP के कैमरा के साथ लगाएगा iPhone की क्लास।