Redmi Note 13 Pro Plus 5G : रेडमी कंपनी आजकल लोगों की बहुत ही पसंदीदा कंपनी बन चुकी है। आज हम आपको रेडमी के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 200 एंपियर कैमरा के साथ-साथ 120 वाट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है जिससे यह फोन कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा इस फोन में आपको नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपकी रोजाना की जिंदगी में बहुत ही उपयोगी होने वाले हैं। इसके अलावा इसमें आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है जिसे आप एक बार चार्ज करने पर डेढ़ दिन का बैकअप आराम से ले सकते हैं।
और इस फोन की फोटो क्वालिटी एकदम बेहतरीन होने वाली है जिससे आप कहीं पर भी इस फोन से अच्छी क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 13 Pro Plus 5G होने बाला है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसके साथ-साथ हम आपको बता दें कि इसकी कीमत भी अफॉर्डेबल होने वाली है। और यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है। आइये आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। ओ तेरी 200MP कैमरा के साथ 120W का फास्ट चार्जर, Redmi का ये नया 5G स्मार्टफोन कुछ मिनटों में होगा फुल चार्ज।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specifications
Display
डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6 पॉइंट 67 इंच की अमोलेड टाइप की Curved डिस्प्ले मिलने वाली है इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1220 * 2712 पिक्सल का फुल एचडी प्लस होने वाला है। इसमें आपको 1800 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है जो धूप में भी आपको अच्छा विजुअल देने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है और 446 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है।
इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस का उपयोग किया गया है जिससे अगर आपके हाथ से कभी फोन छूट जाता है तो इसकी स्क्रीन टूटने टूटने से बच सकती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। अगर आप इससे कोई मूवी या वीडियो देखते है तो देखने में बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की दिखती है जिसका एक्सपीरियंस आपको बहुत ही बेहतरीन लगने वाला है।
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ आपको को तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहला कैमरा 200 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और इस कैमरा मैं आपको 10x डिजिटल जूम का फीचर भी मिलने वाला है। दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2 एंपियर का माइक्रो कैमरा मिलने वाला है। जिससे आप छोटी-छोटी चीजों को भी आसानी से देख सकते हैं।
इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 16300 * 12300 पिक्सल का होने वाला है। और इसमें आपको ऑटो फोकस का फीचर , डॉल कलर एलइडी फ्लैश का फीचर , ऑटोफ्लैस का फीचर , कस्टम वॉटरमार्क का फीचर और फेस डिटेक्शन का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Front Camara
सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस फोन में आपको 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी एकदम जबरदस्त होने वाली है। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Storage
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 12GB RAM + 512GB Storage
Battery
बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5000 mAh की Li – Polymer टाइप की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120 वॉट का हाइपर फास्ट चार्जर मिलने वाला है। बताया जाता है कि यह चार्जर फोन को 19 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकता है।
Processor
Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा का ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्राइड V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस एकदम तगड़ी होने वाली है और यह फोन एकदम स्मूथ चलने वाला है। आपको इसका एक्सपीरियंस बहुत ही जबरदस्त लगने वाला है।
Colour Option
- Fusion White
- Fusion Purple
- Fusion Black
Sensors
- Fingerprint Sensor ( On Screen )
- Light Sensor
- Proximity Sensor
- Accelerometer
- Compass
- Gyroscope
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price
स्टोरेज के रूप में Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन में आपको तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं अगर आप 8GB की रेम प्लस 256GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 27999 रुपए होने वाली है और अगर आप 12GB रेम प्लस 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 29999 रुपये , इसके अलावा अगर आप 12GB की रेम प्लस 512GB वाला स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 31999 रुपये होने वाली है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Features
Launch Date | 10 January 2024 ( Official ) |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 Ultra |
Opefrating System | Android V13 |
Graphics | Mali-G610 MC4 |
Weight | 204.5 Grams |
Water Resistant | Yes , IP68 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Features | Dolby Atmos |