अब हम आपको Samsung Galaxy Z Flip6 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स होने वाले हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है। इसमें आपके लिए 25 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है और इससे आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको 4000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। जिसे एक बार चार्ज करने पर आप इससे पूरे दिन का बैकअप ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip6 Display
इस फोन में आपके लिए दो डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें से में पहली डिस्प्ले डिस्प्ले 6.70 इंच का डायनेमिक अमोलेड 2X टाइप का मैन डिस्प्ले होने वाला है और इस डिस्प्ले का इमेज रेगुलेशन 1080 * 26006 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 426 ppi की होने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में 2600 निट्स की पिक ब्राइटनेस होने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है।
इसके अलावा इस फोन में दूसरी डिस्प्ले कवर डिस्प्ले मिलने वाली है जो 3.4 इंच की सुपर अमोलेड टाइप की डिस्प्ले होने वाली है और इस डिस्प्ले का इमेज रेजोलुशन 720 * 748 पिक्सल का होने वाला है और इस डिस्प्ले की स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस 2 का प्रयोग किया गया है। इस डिस्प्ले में आपके लिए 60Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है।
Samsung Galaxy Z Flip6 Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ दो कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 12 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में 10x डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा।
और इस कैमरा से आप 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , स्लो मोशन का फीचर , बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर और वीडियो प्रो मोड का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ आपके लिए 10 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में आपके लिए फिक्स्ड फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इससे भी 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip6 Storage
इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें से विकल्प 12GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज मिलने वाला है और दूसरे विकल्प में 12GB की रेम प्लस 512GB की स्टोरेज मिलने वाली है।
12GB RAM + 256GB Storage
12GB RAM + 512GB Storage
Samsung Galaxy Z Flip6 Battery
इस फोन में आपके लिए 4000 एमएएच की दमदार Li – ion टाइप की बैटरी मिलने वाली है। और इस फोन के साथ आपके लिए वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसके साथ 25 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Samsung Galaxy Z Flip6 Price
इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो वेरिएंट मिलने वाले हैं। इसलिए इस फोन की कीमत अलग-अलग होने वाली है। हम आपको बता दें कि इस फोन की शुरुआत की कीमत 93799 रुपये से शुरू होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत ₹121999 तक होने वाली है।
Samsung Galaxy Z Flip6 Connectivity
हम आपको बता दें कि Samsung Galaxy Z Flip6 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं। और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं। इसके अलावा इसमें वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Samsung Galaxy Z Flip6 Specifications
Processor
इस फोन में आपके लिए Qualcomm Snapdragon 8th Gen 3 का ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है। जो एंड्रॉयड V14 पर आधारित होने वाला है। और इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस एकदम बेहतरीन होने वाली है।
Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Launch Date | 10 July 2024 |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Adreno 750 |
Weight | 187 Grams |
Colours | Blue , White , Silver Shadow Mint , Crafted Black , Peach |
Water Resistant | Yes |
Dustproof | Yes |
LoudSpeaker | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
READ MORE : Oppo Flip New Smartphone : आ गया ओप्पो का फ्लिप होने बाला स्मार्टफोन, जानें क्या हो सकती है इसकी कीमत।