Samsung W23 : सैमसंग का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक बाजार में मचाने बाला है धमाका।

Samsung W23

आज हम बात करने वाले हैं Samsung W23 फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में। यह स्मार्टफोन टेक मार्केट में धमाल मचाने वाला है। इस फोन में आपके लिए दो डिस्प्ले मिलने वाली है और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा आप इस फोन से 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इसके अलावा इस फोन में 4400 mAh की दमदार बैटरी दी गई है आज के आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Samsung W23 Display

इस फोन में आपके लिए 7 पॉइंट 6 इंच का डायनेमिक अमोलेड टाइप का डिस्प्ले मिलने वाला है इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 1812 * 2176 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपके लिए 373 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है और यह डिसप्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास और गिलास विक्टस का उपयोग किया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशों 21.6:18 का होने वाला है।

और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है। इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 Hz की होने वाली है। जो इस फोन को स्मूथ चलाने में मदद करती है। इसके अलावा इस फोन में एक और डिस्प्ले होने वाली है जिसे कवर डिस्प्ले कहते हैं तो इस फोन में 6 पॉइंट 2 इंच की डायनेमिक अमोलेड टाइप की कवर डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले का इमेज रेजोल्यूशन 904 * 2316 पिक्सल का होने वाला है।

Samsung W23 Camara

Back Camara

इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा , दूसरा कैमरा 12 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 10 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है। इस कैमरा मैं आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी मिलेगा।

इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इससे 8K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Samsung W23
Samsung W23

Front Camara

इस फोन में आगे की तरफ आपके लिए दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 10 एंपियर का और दूसरा कैमरा 4 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा होने वाला है अगर आप इस कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप इससे 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। और इस कैमरा की फोटो क्वालिटी एकदम जबरदस्त होने वाली है।

Samsung W23 Storage

आइये अब हम आपको इस फोन की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में 16GB की रैम मिलने वाली है और इसके अलावा इस फोन में 512GB की स्टोरेज मिलने वाली है।

Samsung W23 Price

अब हम आपको Samsung W23 फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन की शुरुआत की कीमत 182399 रुपए से होने बाली है।

Samsung W23 Connectivity

आइये अब हम आपको इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में दो सिम स्लॉट होने वाले हैं जिसमें से एक सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाला है और दूसरा सिम स्लॉट 4G , 3G और 2G को सपोर्ट करने वाला है

तो आप इस फोन में एक 5G सिम चला सकते हैं और एक 4G सिम चला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में वाईफाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ का फीचर , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Samsung W23
Samsung W23

Samsung W23 Specifications

Processor

इस फोन में आपके लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।

Features

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
Operating SystemAndroid v12
GraphicsAdreno 730
Weight280 Grams
ColourGolden Black
Form FactorFoldable touch
LoudspeakerYes
Audio FeaturesDolby Atmos
FM RAdioNo
Fingerprint SensorYes ( SIde )
Light SensorYes

Note : हम आपको बता दें कि अभी इस फोन की इंडिया में ऑफिशल रूप से कोई घोषणा नहीं है। इस फोन के बारे में सोशल मीडिया पर न्यूज़ बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसलिए हमने भी आपको अनुमानित तरीके से इसकी जानकारी दे दी। अगर जैसे ही भविष्य में इसकी कोई ऑफिशल जानकारी उपलब्ध होगी। हम आपको दूसरे आर्टिकल में तुरंत सूचना देंगे। ये जानकारी ग्लोबल मार्केट के आधार पर और सोशल मीडिया के अनुसार दी गयी है।

READ MORE : Vivo Y200e 5G : वीवो ने निकाल दिया गरीबों के लिए 5G नया स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सैटअप के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment