Tacno Pova 6 Neo : स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल तहलका मचा हुआ है हर कंपनी नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही है। आज हम आपको गरीबों के लिए सस्ता आईफोन जैसा स्मार्टफोन बताने वाले हैं जो 108 एंपियर कैमरा के साथ आईफोन की भी क्लास लेने वाला है। यह स्मार्टफोन 14 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। और इसमें आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है।
अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं। तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम Tacno Pova 6 Neo होने वाला है। यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला है और इसमें आपको एक पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलने वाला है। आइये आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Tacno Pova 6 Neo Display
इसमें 6 पॉइंट 67 इंच की आईपीएस एलसीडी टाइप की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है इसका रेज्योलूशन 720 * 1600 पिक्सल का एचडी प्लस होने वाला है। जिसमें आपको वीडियो देखने और गेमिंग खेलने का एक्सपीरियंस भी बेहतरीन होने वाला है। इसमें आपको 480 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है और 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। और इसमें आपको 263 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है।
Tacno Pova 6 Neo Camara
कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में आपके लिए 108 एंपियर का मैन कैमरा मिलने वाला है और इस कैमरा का इमेज रेज्योलूशन 12000 * 9000 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको ऑटो फोकस का फीचर , डॉल एलईडी फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर देखने के लिए मिल जाएगा। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 2K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर , व्लॉग मोड का फीचर और शॉर्ट वीडियो मोड का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
इसके साथ-साथ इस फोन में वीडियो कॉलिंग करने के लिए और सेल्फी लेने के लिए 8 एंपियर का कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में आपको डॉल कलर एलइडी फ्लैश का फीचर भी मिलने वाला है। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 2K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Tacno Pova 6 Neo Storage
स्टोरेज के रूप में इस फोन में आपको दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 6GB की रैम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ मिलने वाला है और दूसरा वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इसके साथ-साथ इसमें आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का फीचर भी दिया गया है जिसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को एक टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बता दें कि यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन ( Midnight Shadow , Azure Sky , Aurora Cloud ) में मिलने वाला है। इसके साथ साथ यह फोन वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ भी होने वाला है।
Tacno Pova 6 Neo Battery And Processor
इस फोन में आपको 5000 mAh की Li – Polymer टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। जो इस फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। इसके साथ-साथ हम आपको बता दें कि इस फोन में आपको मीडियाटैक डाईमेन्सिटी 6300 का प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस एकदम बेहतरीन होने वाली है।
Tacno Pova 6 Neo Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में दो वेरिएंट मिलने वाले हैं और दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है। अगर आप 6GB रेम प्लस 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 12,999 रूपए होने वाली है। और अगर आप 8GB रैम प्लस 256GB की स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत 13,999 रुपये तक होने वाली है।
Tacno Pova 6 Neo Features
Launch date | 14 September 2024 ( Official ) |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
Operating System | Android v14 |
Graphics | Mali-G57 MC2 |
Weight | 192.3 Grams |
Waterproof | Yes , Splash Proof , IP54 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Audio Features | Dolby Atmos |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
READ MORE : Honor X7c : 108MP का कैमरा और 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ सभी स्मार्टफोन को सिखाएगा सबक।