आज हम आपको टोयोटा कंपनी की एक नई कार Toyota Urban Cruiser Hyryder के बारे में बताने वाले हैं। यह कार कम कीमत में और बढ़िया माइलेज के साथ कंपनी ने लांच की है। इसके लांच होने से भारतीय में सनसनी मच गई है। यह कार 5 सीटर होने वाली है। इस कार में वेन्टीलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर का फीचर भी दिया गया है।
यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मिलने वाली है। इस कार में कुल 13 वेरिएंट दिए गए हैं। और यह कार 11 कलर ऑप्शन के साथ आपको मिलने वाली है। अगर आप भी एक ऐसी सस्ती और अच्छी बढ़िया माइलेज वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो यह कर आपके लिए बेहतर हो सकती है। आज हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder इंजन पावर और माइलेज
इस कार में 1490 सीसी का M15D – FXE 4 वाल्व, 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 918 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। और 4400 से लेकर 4800 आरपीएम पर 122 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार में पांच स्पीड गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप दिया गया है।
इस कार में 45 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी दिया गया है। अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक होने वाला है। और इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने वाली है। सबसे ख़ास बात यह है कि इस कार का सेकेंडरी फ्यूल टाइप इलेक्ट्रिक होने बाला है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder सेफ्टी फीचर्स
अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में सेंट्रल लॉकिंग का फीचर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक का फीचर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर, 6 एयरबैग, डे नाईट रियर व्यू मिरर का फीचर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डोर अजार वार्निंग का फीचर, सीट बेल्ट वार्निंग का फीचर, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम का फीचर, इंजन इम्मोब्लिजेर का फीचर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल का फीचर भी दिया गया है। इस कार में स्पीड अलर्ट का फीचर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक का फीचर, 360 डिग्री का फीचर और हिल असिस्ट का फीचर भी मिलने बाला है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder एडवांस्ड फीचर
अगर हम इस कार के एडवांस्ड फीचर्स की बात करें तो इस कार में रेडियो, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 9 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, चार स्पीकर, यूएसबी पोर्ट का फीचर, दो ट्वीटर्स, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का फीचर भी दिया गया है। इस कार के आगे और पीछे दोनों तरफ स्पीकर से दिए गए हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Dimension
- Length: 4365 mm.
- Width: 1795 mm.
- Height: 1645 mm.
- Wheelbase: 2600 mm.
- Ground Clearance: 210 mm.

Toyota Urban Cruiser Hyryder अन्य फीचर्स
- पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर।
- टचस्क्रीन।
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल।
- इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन।
- पावर विंडो (फ्रंट और रियर)।
- व्हील कवर
- मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
Toyota Urban Cruiser Hyryder कीमत और कलर्स
अगर हम इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए से शुरू होकर 19.99 लाख रुपए तक होने वाली है।
- Enticing Silver
- Speedy blue
- Cafe White With Midnight Black
- Gaming Grey
- Enticing Silver With Midnight Black
- Speedy Blue With Midnight Black
- Cave Black
- Sportin Red
- Midnight Black
- Cafe White
Toyota Urban Cruiser Hyryder टॉप फीचर्स
- वेंटिलेटेड सीटें
- ऊंचाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- क्रूज़ कंट्रोल
- एयर प्यूरीफायर
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- 360 डिग्री कैमरा
- सनरूफ
- रियर एसी वेंट
- पार्किंग सेंसर
READ MORE : POCO M7 Pro: सिर्फ 686 रुपये की मंथली किश्तों पर, 5110 mAh की बैटरी और 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ।