आइये आज हम आपको OnePlus के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने बाले है। जिस स्मार्टफोन पर लड़कियों का दिल फ़िदा हो चूका है। इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord CE 4 5G है। यह स्मार्टफोन लड़कियों के दिलों पर राज कर रहा है। आज हम इसके बारे में सारी जानकारी देने बाले है। इस फ़ोन के फीचर्स बहुत ही लाजबाव होने बाले है इसके फीचर्स देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे।
इस फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी होने बाली है जो एक बार चार्ज करने पर आपके लिए पूरे दिन का बैकअप दे सकती है। अगर आप भी ऐसा ही एक फ़ोन लेने की सोच रहे है। तो ये आपके लिए बेहतर हो सकता है। इस आर्टिकल में आप इस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी ले सकते है।
OnePlus Nord CE 4 5G Display
इस फोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले होने वाला है और इस डिस्प्ले का टाइप AMOLED होने वाला है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 394 ppi की होने वाली है और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 का होने वाला है और इसका इमेज रेजोलुशन 1080X2412 पिक्सल का होने वाला है जो फुल एचडी प्लस होने वाला है।
इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 1100 निट्स की होने वाली है जो सामान्य उपयोग के लिए बेहतर है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz की होने वाली है जो आपके फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करती है।
OnePlus Nord CE 4 5G Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है इस कैमरा मैं आपके लिए ऑटो फोकस और डाल एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा और इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150X6150 पिक्सल का होने वाला है।
इसमें भी 20X डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर , फिल्टर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। आप इस कैमरा से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स के रूप में डॉल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स , स्लो मोशन का फीचर ,अल्ट्रा स्टडी वीडियो का फीचर और बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ एक कैमरा होने वाला है जो 16 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है इस कैमरा की फोटो क्वालिटी बहुत अच्छी होने बाली है। इस कैमरा में आपके लिए स्क्रीन फ्लैश का फीचर देखने के लिए मिलेगा और इसके अलावा इसमें फिक्स्ड फॉक्स का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। अब हम बात करते हैं इस कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में तो हम आपको बता दें कि आप इस कैमरा से फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
OnePlus Nord CE 4 5G Battery
इस फोन में 5500 mAh की बैटरी होने वाली है और इस बैटरी काटाइप LI – पॉलीमर का होने वाला है इस फोन के साथ आपके लिए फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। इस फोन के साथ 100 वाट का सुपरबुक का फास्ट चार्जर मिलने वाला है बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 30 मिनट में 100% तक चार्ज करने में सक्षम होता है। और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है और यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर आपके लिए पूरे दोनों का बैकअप दे सकती है।
OnePlus Nord CE 4 5G Storage
आइये अब हम आपको OnePlus Nord CE 4 5G की स्टोरेज के बारे में बताने वाले हैं इस फोन में 8GB की रैम होने वाली है और स्टोरेज के रूप में आपके लिए दो विकल्प मिलने बाले है जिसमे से पहला विकल्प में 128GB की स्टोरेज होने बाली है। और दूसरे विकल्प में 256GB की स्टोरेज मिलने वाली है यानी कि इस फोन में आपके लिए दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहले वेरिएंट 8GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज का होने वाला है और दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज का होने वाला है।
OnePlus Nord CE 4 5G Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन में दो सिम स्लॉट होने बाले है और ये दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने बाले है। यानि कि आप इस फोन में एक साथ दो 5G सिम चला सकते हैं इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई , मोबाइल हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ , जीपीएस और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
OnePlus Nord CE 4 5G Price
आइये अब हम बात करते है OnePlus Nord CE 4 5G की कीमत के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस फोन में दो वेरिएंट होने वाले हैं और दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है इसलिए हम आपको बता दें कि इस फोन की शुरुआती कीमत ₹25000 से होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत ₹27000 तक हो सकती है।
OnePlus Nord CE 4 5G Features
Launch Date | 4 April 2024 |
Operating System | Android v14 |
Processor | Snapdragon 7 Gen 3 |
Graphics | Adreno 720 |
Weight | 186 Grams |
Waterproof | Yes , Splash Proof |
DustProof | Yes |
Expendable Memory | Yes Up to 1TB |
FM Radio | No |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Light Sensor | Yes |
Proximity Sensor | Yes |
READ MORE : Snapdragon 7 Gen 3 के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30 नया 5G स्मार्टफोन, आइये जाने क्या है इसमें खास।