आजकल मोबाइल कंपनियां नए-नए फोन लॉन्च कर रही है आज हम आपको Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं हम आपको इस फोन के सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे और इस फोन का जो आकर्षक डिजाइन है उसके बारे में बताने वाले हैं इस फोन ने भारतीय बाजार में धमाका मचा रखा है अगर आप भी इस तरह का फोन लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में इस फोन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Display
इस फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले होने वाली है और इस डिस्प्ले का टाइप डायनेमिक अमोलेड होने वाला है। इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 505 ppi की होने वाली है और इस डिस्प्ले का रेजोलुशन 1440X3120 पिक्सल का होने वाला है जो कि QHD प्लस का होने वाला है
इस फोन में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और गिलास अरमौर का उपयोग किया गया है इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स की होने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करने वाली है इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz की होने वाली है जो आपके फोन को स्मूथ चलाने में आपकी मदद करने वाली है और इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का होने वाला है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Camara
Back Camara
इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरा होने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 200 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है और दूसरा कैमरा 12 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होने वाला है और जो तीसरा कैमरा है वह 10 एंपियर का टेली फोटो कैमरा होने वाला है इस फोन में जो चौथा कैमरा होने वाला है वह 50 एंपियर का कैमरा होने वाला है इसमें आपके लिए ऑटो फोकस का फीचर, डिजिटल जूम का फीचर, ऑटोफ्लैस का फीचर, फेस डिटेक्शन का फीचर, और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा।
इस कैमरा में आपके लिए एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इस कैमरा का इमेज रेजोलुशन 16000X12500 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा से आप 8k क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इसमें आपके लिए स्लो मोशन का फीचर, अल्ट्रा स्टडी वीडियो का फीचर, Video HDR का फीचर, बोकेह पोट्रेट वीडियो का फीचर, वीडियो प्रो मोड का फीचर इत्यादि देखने के लिए मिलेंगे।
Front Camara
इस फोन में आगे की तरफ सिंगल कैमरा होने वाला है जो 12 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होने वाला है यह कैमरा बहुत ही शानदार होने वाला है इस कैमरा से आप 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इस कैमरा में ऑटो फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। ये कैमरा सेल्फी के लिए बहुत शानदार होने बाला है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery
आजकल स्मार्टफोन में अच्छा बैटरी बैकअप का होना बहुत ही जरूरी है हम आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में 5000 mAh की बैटरी होने वाली है और इस बैटरी का टाइप Li – ion का होने वाला है और हम आपको बता दें कि इस फोन के साथ आपके लिए वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है अगर हम इसके एक और चार्जर की बात करें तो इसमें आपके लिए 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है बताया जाता है कि यह चार्जर इस फोन को 30 मिनट में 65% तक चार्ज करने में सक्षम है और इस चार्जर का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Storage
अगर हम इस फोन की स्टोरेज के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इस फोन में जो रैम होने वाली है वह 12gb की रैम होने वाली है अब हम बात करते हैं इस फोन की इंटरनल स्टोरेज के बारे में जिसे हम रोम कहते हैं तो रोम के रूप में आपके लिए तीन विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें से पहले विकल्प 512GB की रोम मिलने वाली है और दूसरे विकल्प में 256GB की रोम मिलने वाली है और तीसरे विकल्प में आपके लिए एक टेराबाइट की रोम मिलने वाली है।
RAM – 12GB
ROM – 256GB , 512GB , 1TB
Samsung Galaxy S24 Ultra Price
आइये अब हम आपको इस फोन की कीमत के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन की जो स्टोरेज है वह अलग-अलग होने वाली है। इसलिए इसकी कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है हम आपको बता दें कि इस फोन की जो कीमत है वह 125000 रुपये से शुरू होने वाली है और इस फोन की टॉप मॉडल की कीमत 160000 रुपए तक हो सकती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Connectivity
यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा 4G, 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है इस फोन के दोनों सिम स्लॉट 5G बैंड होने वाले हैं दोनों सिम स्लॉट 5G सपोर्ट करने वाले हैं और इस फोन में आपके लिए WiFi कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। वाईफाई के फीचर्स के रूप में वाईफाई डायरेक्ट और मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा और इसमें वाईफाई कॉलिंग कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ , GPS , NFC और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपके लिए देखने के लिए मिलेगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date
हम आपको बता दें कि यह फोन भारत में 18 जनवरी 2024 को ऑफिशियल तरीके से लांच हुआ था इस फोन ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है और लोग इस फोन को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra Features
Operating System | Android v14 |
Custom UI | Samsung One UI |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Graphics | Adreno 750 |
Weight | 232 Grams |
Waterproof | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
Light Sensor | Yes |
READ MORE : आज हम खुलासा करते है। Samsung Galaxy S24 Ultra के अनोखे फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के बारे में।