Vivo S20 5G : वीवो कंपनी विश्व की स्मार्टफोन के मामले में भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है क्योंकि लोग वीवो कंपनी के स्मार्टफोन को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और वीवो कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्ट फोन लॉन्च कर रही है। वीवो कंपनी के स्मार्ट फोन को लोगों द्वारा इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि लॉन्च होते ही उनकी बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है। आज हम आपको वीवो कंपनी के एक नए स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। जिसे वीवो ने चीन में लॉन्च कर दिया है
अब उस फोन की भारत में लांच करने की तैयारी चल रही है। इस फोन का नाम Vivo S20 5G होने वाला है। वीवो ने यह फोन सभी की हवा टाइट करने के लिए लांच किया है इस फोन में आपको 6500 mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है और इसके साथ-साथ इसमें 80 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइये इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।
Vivo S20 5G Display
डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6 पॉइंट 67 इंच की अमोलेड टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1260 * 2800 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपके लिए 5000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है। और 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है और यह डिस्प्ले एचडीआर 10 और एचडीआर 10 प्लस दोनों को सपोर्ट करने वाली है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है।
Vivo S20 5G Camara
इस फोन के कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में पीछे की तरफ आपको दो कैमरा मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला कैमरा 50 एंपियर का वाइड एंगल और दूसरा कैमरा 8 एंपियर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है। उसके अलावा इसमें रिंग एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको डिजिटल जूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिटेक्शन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा।
अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। अब हम आपको इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में बताते हैं तो इस फोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इस कैमरा में भी आपको ऑटो फोकस का फीचर मिलने वाला है। आप इस कैमरा से भी 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस कैमरा की फोटो क्वालिटी भी बेहतरीन होने वाली है।
Vivo S20 5G Battery And Processor
अगर बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6500 mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है और इसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का फास्ट फ्लैश चार्ज का ऑप्शन भी मिलने वाला है। अब हम आपको इसके प्रोसेसर के बारे में बताते हैं तो इस फोन पर में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 का धांसू प्रोसेसर मिलने वाला है जो एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस बेहतरीन होने वाली है।
Vivo S20 5G Storage
स्टोरेज के रूप में इस फोन में आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 8GB की रेम प्लस 256GB की स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज के साथ , तीसरा वेरिएंट 12GB रैम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ और चौथा वेरिएंट 16GB रेम प्लस 512GB की स्टोरेज के साथ होने वाला है। और एक और बात हम आपको बता दें कि यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन ( Phoenix Feather Gold , Jade Dew White , Pine Smoke Ink ) में मिलने वाला है .
Vivo S20 5G Price
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फोन स्टोरेज के रूप में चार वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है और इन चारों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है इस फोन की शुरुआती एक्सपेक्टेड कीमत 26799 रुपए होने वाली है और इस फोन के टॉप मॉडल की एक्सपेक्टेड कीमत 34999 रुपए तक हो सकती है।
Vivo S20 5G Features
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Operating System | Android V15 |
Graphics | Adreno 720 |
Weight | 186 Grams |
Waterproof | Yes , Splash proof , IP64 |
Dustproof | Yes |
Stereo Speakers | Yes |
Loudspeaker | Yes |
FM Radio | No |
Fingerprint Sensor | Yes ( On Screen ) |
1 thought on “Vivo S20 5G : वीवो ने सबकी हवा टाइट करने के लिए धांसू स्मार्टफोन को किया लॉन्च, 6500 mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जर के साथ।”