Vivo Y19e: अगर आप किसी दोस्त के लिए या फिर अपने परिवार के लिए गिफ्ट देने के लिए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। तो Vivo कंपनी ने हाल ही में एक अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही किफायती होने वाली है। इस स्मार्टफोन में डॉल कैमरा सेटअप और 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। अगर आप भी इसी तरह के फोन की तलाश कर रहे हैं। तो यह फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Vivo Y19e Price
वीवो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को 20 मार्च 2025 को ऑफिशियल तरीके से लांच कर दिया गया है। उससे पहले हम आपको बता दें कि इस फोन को मजदूर से मजदूर व्यक्ति भी खरीद सकता है। क्योंकि इस फोन की कीमत बहुत ही किफायती होने वाली है। और यह फोन 4G को सपोर्ट करने वाला है। यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ 7,999 रुपये में मिल जाएगा।
Vivo Y19e Camara
आइये अब हम आपको इस फोन के कैमरा के बारे में बताने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला कैमरा 13 एंपियर का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 0.08 एंपियर का कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी मिलने वाला है। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 4128 * 3096 पिक्सल का होने बाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस फोन में आगे की तरफ 5MP का कैमरा मिलने बाला है।
Vivo Y19e Display
इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की एलसीडी टाइप की डिस्प्ले दी गई है। और इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 720 * 1600 पिक्सल का एचडी प्लस होने वाला है। इस डिस्प्ले में 90Hz की रिफ्रेश रेट और 260 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है।
Vivo Y19e Battery And Charger
अगर हम इस फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इस फोन में 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 15 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है।
Vivo Y19e Storage
स्टोरेज के रूप में इस फोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा इस फोन में दो टेराबाइट की एक्सपेंडेबल मेमोरी मिलने वाली है। जिसमे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y19e Processor
इस फोन में Unisoc का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस बढ़िया होने वाली है।
Vivo Y19e Specifications
Launch Date | 20 March 2025 ( Official ) |
Processor | Unisoc |
Operating System | Android V14 |
Network Supported | 4G , 3G And 2G Supported |
Weight | 199 Grams |
Water Resistance | Yes , IP64 |
Dustproof | Yes |
Expendable Memory | Yes , 2TB |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
Light Sesnor , Proximity Sesnor | Yes |
READ MORE : MG M9 New Car 2025: 400 Km की दमदार रेंज के साथ मचाएगी बवाल, 17 मार्च 2025 को हो सकती है लॉन्च।