अब हम बात करने वाले हैं Vivo Y28 5G स्मार्टफोन के बारे में। वीवो ने यह स्मार्टफोन सिर्फ 13999 में लॉन्च कर दिया है और इस स्मार्टफोन में आपके लिए 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है और इसमें डॉल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है जिसका बैकअप आप पूरे दिन तक ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकता है।
Vivo Y28 5G Display
इस फोन में आपके लिए 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी टाइप की डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का इमेज रेज्योलूशन 720 * 1612 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपके लिए 269 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलने वाली है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशों 20:9 का होने वाला है। और यह डिस्प्ले बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले होने वाली है। इस डिस्प्ले में आपके लिए 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है। और इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz की होने वाली है।
Vivo Y28 5G Camara
Back Camara
इस फोन में आपके लिए पीछे की तरफ दो कैमरा मिलने वाले हैं जिसमें से पहले कैमरा 50 एंपियर का कैमरा और दूसरा कैमरा दो एंपियर का डेप्थ कैमरा होने वाला है इस कैमरा में आपके लिए ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश का फीचर भी देखने के लिए मिल जाएगा। इस कैमरा का इमेज रेजोल्यूशन 8150 * 6150 पिक्सल का होने वाला है। इस कैमरा में डिजिटल में ज़ूम का फीचर , ऑटो फ्लैश का फीचर , फेस डिक्टेशन का फीचर और टच टू फोकस का फीचर भी मिल जाएगा। अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Front Camara
अब हम बात करने वाले इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में जिसे हम सेल्फी कैमरा भी कहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन में आगे की तरफ आठ एंपियर का कैमरा होने वाला है अगर आप इससे वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Vivo Y28 5G Storage
इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसमें से पहला वेरिएंट 4GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ , दूसरा वेरिएंट 6GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ और जो तीसरा वेरिएंट होने वाला है वह 8GB की रेम प्लस 128GB की स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।
4GB RAM + 128GB Storage
6GB RAM + 128GB Storage
8GB RAM + 128GB Storage
Vivo Y28 5G Battery
इस फोन में आपके लिए 5000 mAh की Li – ion टाइप की दमदार बैटरी मिलने वाली है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी मिलने वाला है। इस चार्ज का यूएसबी टाइप सी होने वाला है।
Vivo Y28 5G Price
अब हम बात करने वाले इस फोन की कीमत के बारे में तो हम आपको बता दें कि इस फोन में स्टोरेज के रूप में आपके लिए तीन वेरिएंट मिलने वाले हैं। और इन तीनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये होने वाली है। और इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत 16999 रुपये तक होने वाली है।
Vivo Y28 5G Connectivity
अब हम बात करने वाले हैं इस फोन की नेटवर्क और कनेक्टिविटी के बारे में तो हम आपको बता दें कि यह फोन 5G को सपोर्ट करने वाला है और इसके अलावा यह फोन 4G , 3G और 2G को भी सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में दो सिम स्लॉट आउट होने वाले हैं और दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करने वाले हैं। इसलिए आप इस फोन में दो 5G सिम एक साथ चला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई फीचर , मोबाइल हॉटस्पॉट का फीचर , ब्लूटूथ , जीपीएस , एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी का फीचर भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Vivo Y28 5G Specifications
Processor
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है। जो एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है। और इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी तगड़ी होने वाली है।
Features
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
Operating System | Android v13 |
Graphics | Mali – G57 MC2 |
Launch Date | 7 January 2034 ( Official ) |
Weight | 186 Grams |
Colours | Crystal Purple Glitter Aqua |
Waterproof | Yes , Splash Proof |
Dustproof | Yes |
Loudspeaker | Yes |
Fingerprint Sensor | Yes ( Side ) |
Light Sensor | Yes |
READ MORE : Samsung ने हाल ही में लॉन्च किया है ये धमाकेदार स्मार्टफोन 8k वीडियो क्वालिटी के साथ मचाएगा तहलका।